धार्मिकराम मंदिर

Ram Mandir : हुआ फिर अजूबा प्राण प्रतिस्ठा के दान में मिला सोने का झाड़ू, भक्त बोल रहे मंदिर में इसी से करे सफाई।

अखिल भारतीय मांग समाज’ के श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है. इसके साथी उन्होंने यह अनुरोध भी किया है इसका उपयोग गर्व ग्रह की सफाई के लिए किया जाए चांदी की इस झाड़ू का वजन 1.751 किलोग्राम है.’

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के गर्भगृह में स्थापित होते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया है. श्रद्धालु लगातार उनके दर्शन करने को पहुंच रहे हैं. वही रामलला को अभी लगातार श्रद्धालुओं से कुछ ना कुछ भेंट मिल ही रही है यह भेंट चांदी सोने के जेवर आदि से लेकर मंदिर की जरूरी सामान तक है।

ये भी पढें  Ramlala gold crown : सोने का मुकुट, कौस्तुभ मणि-वैजयंती माला से सजी हैं रामलला की मूरत, देखते ही रह जाएंगे आप इन्हें

कई सामान तो प्रयोग होने वाली वस्तुओं के रूप में भी दी गई है।इसी क्रम में रविवार को एक मामला सामने आया जब श्री राम मंदिर के लिए घर विग्रह की सफाई के लिए उन्हें चांदी की झाड़ू दान की गई . इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि गर्भगृह की सफाई इसी झाड़ू से की जाए. ‘अखिल भारतीय मांग समाज’ के श्रद्धालुओं ने यह झाड़ू दान की है.

बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय मांग समाज के श्री राम भक्तों ने राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसका उपयोग गर्भ ग्रह की सफाई के लिए किया जाना चाहिए। चांदी की इस झाड़ू का वजन लगभग 1,751 किलोग्राम है.

ये भी पढें  Ram Mandir : क्या आपको पता है कि राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या में कैसे ढूंढा था राम का जन्म स्थान? सुनिए नन्हे कथावाचक की कहानी
Ram Mandir
राम मंदिर की दान की गई वस्तुओं में आई चांदी की झाड़ू लोगों ने कहा इसी से साफ किया जाए गर्भगृह

आपको बता दे की अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल अब विराजमान हो चुके हैं और लाखों संख्या में रोज भक्त उनके दर्शनों को करने के लिए पहुंच रहे हैं। भगवान श्री राम के अभिषेक के बाद अयोध्या में आध्यात्मिक उत्साह बढ़ गया है। अयोध्या तो मानो को त्रेता युग में ही पहुंच गया है।

अब दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है. प्रतिष्ठा