मनोरंजन

Single Mother Actress : सबसे बिरोध कर 11 साल बड़े डायरेक्टर के साथ की शादी 4 साल मे हुआ तलाक,फिर बिन बियाही बनी माँ ।

बॉलीवुड में कई सारी ऐसी हीरोइन है जिन्हें अपने को स्टार से ही प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी भी कर ली।वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्हें अपने फिल्म डायरेक्टर से प्यार हुआ इसमें नयनतारा का भी नाम आता है जो विग्नेश शिवन सॉन्ग एक शानदार जीवन की रही है उनके दो बच्चे भी हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी अच्छी चल रही है लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिनके यह रिश्ते अच्छे ना चल सके।आइए जानते हैं उस अभिनेत्री के बारे में….

View this post on Instagram

A post shared by Kalki (@kalkikanmani)

आज हम बात कर रहे हैं यह जवानी है दीवानी फिल्म में काम कर चुकी कल्कि कोचलिन के बारे में जो ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही नजर आती हैं लेकिन लोग उनके अभिनय को काफी पसंद करते हैं.

कल्कि कोचलिन एक फ्रांसीसी अभिनेत्री और लेखक हैं इनका जन्म भारत के पांडिचेरी में हुआ था और यहीं से इनको पहचान भी मिली। कल्कि मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं और अपनी मॉडल लाइफस्टाइल के लिए जानी भी जाती है।अभिनेत्री का अभिनय के क्षेत्र में काफी जलवा भी है और उन्होंने अपनी इस अभिनय के चलते कई सारे पुरस्कार भी जीते हैं।उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, दो स्क्रीन पुरस्कार सहित कई सारे अवार्ड मिले।

ये भी पढें  Big Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने सलमान खान के सामने विक्की जैन की की बेज्जती, बोली," फालतू बोलता है यह...

एक फ्रांसीसी नागरिक होने के बावजूद, उनका पालन-पोषण भारत में हुआ और उन्होंने अपना अधिकांश जीवन भारत में बिताया.भारत के पांडिचेरी में जन्मे कोचलिन को छोटी उम्र से ही थिएटर की ओर आकर्षित किया गया था. उन्होंने गोल्डस्मिथ्स, लंदन विश्वविद्यालय में ड्रामा की पढ़ाई की और साथ ही एक स्थानीय थिएटर कंपनी के साथ भी काम किया. भारत लौटने के बाद उन्होंने ब्लैक कॉमेडी ड्रामा देवीडी (2009) में चंदा के रूप में अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की और इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था

कल्कि कोचलिन की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) और ये जवानी है दीवानी (2013) सबसे अच्छी फिल्में हैं, जिनके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. कोचलिन ने क्राइम थ्रिलर दैट गर्ल इन येलो बूट्स (2011) के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग में अपने करियर का विस्तार किया, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई.

ये भी पढें  Ekta Kapoor Web Series Shooting : एकता कपूर की वेब सीरीज 10 जून की रात की शूटिंग हुई शुरू, जाने किस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल और कौन है एक्टर?

कोचलिन ने आने वाले युग के नाटक मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ (2014) में सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक युवा महिला की भूमिका के लिए उच्च प्रशंसा और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – विशेष जूरी पुरस्कार जीता. कोचलिन ने साल 2010 के अंत में वेब कंटेंट की ओर बदलाव किया और कई सारी सफल वेब सीरीज में काम भी किया उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो के रोमांटिक ड्रामा मेड इन हेवन मे अकेली सोशलाइट और नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सैक्रेड गेम्स में स्वयंभू गोद वूमेन की भूमिका निभाई।

वहीं अगर बात की जाए उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में तो इन्होंने साल 2011 में बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी कर ली थी और उनकी यह लव मैरिज थी लेकिन यह शादी ज्यादा दिन ना टिक सकी और 4 साल बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया दोनों के बीच 11 साल का डिफरेंस भी था।

ये भी पढें  Farebi Yaar Ullu Webseries : अपने पति के ही दोस्त पर हो गयी लट्टु बनाये संबंध, फिर साथ मे भाग निकली।

अनुराग कश्यप और कल्कि के तलाक के वजह के बारे में कुछ ज्यादा अपडेट्स नहीं है लेकिन कहा जाता है की बेवफाई की अफबाओं ने उनके रिश्ते को खराब कर दिया जिसके चलते दोनों का तलाक हो गया।

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि की मुलाकात Hershberg से हुई जो कि उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड हैं. Hershberg से कल्कि की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2020 में हुआ था. अब वे करियर के साथ- सात बेटी का भी पालन पोषण करती हैं और उनके पार्टनर उनकी पूरी मदद करते हैं.