बिजनेस

True Love Story : प्यार के लिए ठुकराई 2500 करोड़ की संपत्ति, बिजनेस टाइकून की बेटी का दिल आया गरीब पर, अब जी रही है ऐसा जीवन

एंजेलिन फ्रांसिस का जन्म मलेशिया बड़े बिजनेस टाइकून खू के पेंग (Khoo Kay Peng) और पूर्व मिस मलेशिया पॉलीन चाई (Pauline Chai) के घर हुआ था. एंजेलिन के पिता कोर्स होटल के निदेशक है. वह मलेशिया के 44 वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं फ्रांसिस के ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात जेडीया फ्रांसिस (Jediah Francis) से हुई और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया.

आज के समय में सच्चे प्रेम का अर्थ किसी को नहीं पता लेकिन सच में देखा जाए तो सच्चा प्रेम त्याग होता है.यानी सच्चा प्रेम वह होता है जो एक दूसरे की खुशी के लिए सब कुछ कुर्बान कर दे और दर्द में भी खुशी का एहसास करना ही सच्चा प्रेम की पहचान होती है.

ये भी पढें  अमेज़ॅन की नई बिग स्प्रिंग सेल अभी शुरू हो गई है - यहां वह सब कुछ है जो आपको स्प्रिंग आवश्यक वस्तुओं ..

इसी त्याग को साबित किया मलेशिया की करोड़ों की संपत्ति की मालकिन लड़की ने.एंजेलिन फ्रांसिस नाम की ये लड़की ने अपने ब्यॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2500 करोड़ रुपये) की विरासत को त्याग दिया. एंजेलिन फ्रांसिस ने भौतिक संपत्ति के बजाय अपने सच्चे प्यार को चुना.

एंजेलिन फ्रांसिस का जन्म मलेशिया बड़े बिजनेस टाइकून खू के पेंग (Khoo Kay Peng) और पूर्व मिस मलेशिया पॉलीन चाई (Pauline Chai) के घर हुआ था. एंजेलिन के पिता कोरस होटल्स के निदेशक हैं. वह मलेशिया के 44वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फ्रांसिस के ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात जेडीया फ्रांसिस (Jediah Francis) से हुई और दोनों को प्यार हो गया.

एंजेलिन ने जब यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो उनके घर वालों को यह बात बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी और उन्होंने इस रिश्ते को ना मंजूर कर दिया और अपने प्यार को वही रोक देने की धमकी भी दे डाली। एंजेलिन के पिता को उसके प्रेमी की बैकग्राउंड पसंद नहीं आई. क्योंकि उसका प्रेमी एक साधारण परिवार से आता था जो बिल्कुल भी अमीर नहीं था।पिता ने एंजेलिन को धमकी दी और इस प्यार को यही छोड़ने को कहा लेकिन एंजेलिन ने अपने प्रेमी की वजह से अपने पिता की करोड़ों की विरासत को खुशी-खुशी ठुकरा दिया और अपने प्रेम को चुन लिया .

ये भी पढें  अब आप भी कर सकते हैं जमकर कमाई GPT Healthcare का खुला IPO प्राइस बैंड- ₹177-186

मलेशियाई बिजनेस टाइकून की उत्तराधिकारी एंजेलिन फ्रांसिस ने 2008 में जेडीया से शादी की और साबित कर दिया कि “प्यार सभी पर विजय प्राप्त करता है.” एंजेलिन ने विलासितापूर्ण जीवन छोड़ कर उसने प्यार को चुना.

यह पहली बार नहीं है कि किसी ने प्यार के लिए इतना त्याग किया हो. 2021 में जापान की राजकुमारी माको ने केई कोमुरोआ से शादी की. वह उसका कॉलेज का प्रेमी और एक साधारण आदमी था. राजकुमारी माको जापानी सम्राट की भतीजी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने प्यार के लिए अपनी उपाधि की त्याग कर दी.