क्रिकेटमनोरंजन

Rohit Sharma created history : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया रिकॉर्ड, बैजबॉल’ युग में कर दिखाया यह कारनामा

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट में पारी की घोषणा करके एक बेहद खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा बैजबॉल युग में इंग्‍लैंड के खिलाफ पारी की घोषणा करने वाले पहले कप्‍तान बने। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में चौथे दिन 434 रन के विशाल अंतर से हराया। भारत ने 5 मैच की इस सीरीज में दो एक से जीत हासिल की।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को राजकोट में भारत की दूसरी पारी की घोषणा करके रिकॉर्ड बना दिया। रोहित शर्मा ने बैजबॉल युग में पारी की घोषणा करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने पारी की घोषणा का इशारा करके सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को वापस बुला लिया भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 430/4 के स्‍कोर पर घोषित की और इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। आपको बता दे कि इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की लीडरशिप में 20 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 14 मैच जीते पांच हरे थे और एक ड्रॉ रहा था।मगर कभी किसी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी की घोषणा नहीं की।

ये भी पढें  वरुण धवन की नई दुल्हनिया आलिया भट्ट नहीं बल्कि होगी जानवी कपूर

सॉरी भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाएं। इसके बाद इंग्लैंड ने जवाब में पहली पारी में 319 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड दूसरे दिन तगड़ा पलटवार फिर किया लेकिन तीसरे दिन वह अपनी पकड़ को बरकरार नहीं रख पाई और पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त मिल गई

इसके बाद यशस्‍वी जायसवाल (214), शुभमन गिल (91) और सरफराज खान (68) की उम्‍दा पारियों के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी बेबस इंग्‍लैंड के सामने घोषित कर दी। इसके बाद जडेजा ने इंग्लिश पारी को चौथे ही दिन समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। जडेजा ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

ये भी पढें  CSK vs MI : धोनी ने बनाए 20 रन, और ठीक 20 रनों से ही हारी मुंबई.. महेंद्र सिंह धोनी के छक्के रोहित शर्मा के तूफानी शतक पर भारी

भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 122 रन पर खत्म कर दी और अपने टेस्ट इतिहास के रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड की रन के लिहाज से यह सबसे बड़ी और शर्मनाक हार रही भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। सीरीज का चौथा टेस्‍ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा