ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

मुख्तार अंसारी की मौत का खुलेगा राज…

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद न्यायिक और मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्तार के बैरक का ताला खुलवाया गया. जिसकी वीडियोग्राफी कराई और फिर से बैरक को सील कर दिया गया. इस दौरान जेल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों, स्वीपर, डिप्टी जेलर व जेलर से भी पूछताछ की गई.

बीते 28 मार्च को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जांच दल की टीमों ने डॉक्टरों और फार्मासिस्ट से मुख्तार अंसारी को दी जाने वाली दवाइयों और ब्लड टेस्ट के साथ बीमारी के बारे में पूछताछ की. जेलर और डिप्टी जेलर से पूछा गया कि खाना खाने के बाद मुख्तार को उस दिन कब उल्टी आई थी. हार्ट अटैक कब आया और प्राथमिक तौर पर क्या ट्रीटमेंट दिया था. 26 मार्च को मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर उसे खाने में क्या दिया गया था.

ये भी पढें  Muslim Ram Devotees Reached Ram Temple : लखनऊ से पैदल राम मंदिर पहुंचे मुसलमान राम भक्त, वीडियो हुआ वायरल

source : aaj tak