मनोरंजन

वो सुपरहीरो फिल्म, अगर सिनेमाघरों में होती रिलीज, तो HanuMan को देती पछाड़, OTT पर मूवी ने काट दिया था भौकाल

Malayalam Superhero Film: साल 2024 में तेलुगु सुपरहिट फिल्म हनुमान ने धमाल मचा दिया था। रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। वहीं देश और विदेशों में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसमें जमकर कमाई भी की थी। कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिए थे। साल 2021 में एक सुपर हीरो वाली फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी जो अगर आज के टाइम में सिनेमाघर में रिलीज की जाती तो बवाल मच जाता।

साल 2021 में ओटीटी पर एक मूवी स्ट्रीम हुई, जिसका नाम है ‘मिन्नल मुरली’. ये एक सुपरहीरो फिल्म थी, जिसमें टोविनो थॉमस ने लीड रोल निभाया था. इस मूवी को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था लेकिन अफसोस ‘मिन्नल मुरली’ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थीइस फिल्म की कहानी जेसन (टोविनो थॉमस) नाम के लड़के के ईर्द गिर्द घूमती है, जिसकी केरल के एक गांव में टेलरिंग की शॉप है. एक रात कुछ ऐसा होता है जिसके बाद उसकी पूरी रीती की बदल जाती है जेसन को बिजली का झटका लगता है और फिर वह कई सारी शक्तियां प्राप्त कर लेता है.जेसन को ऐसी शक्तियां मिलते हैं जिसके बदौलत वह आसमान में उड़ सकता है और तूफान की तरह दौड़ भी सकता है.

वह दीवार को भी पंच मार कर तोड़ सकता है. इस फिल्म में विलेन की एंट्री भी होती है जिसके पास भी जेसन जैसी सुपरपावर्स होती है. इस फिल्म का क्लाईमैक्स शानदार है.’मिन्नल मुरली’ बहुत कम बजट में बनी एक देसी सुपरहीरो फिल्म है, जिसकी सबने तारीफ की. फिल्म का वीएफएक्स कमाल का है. मेकर्स ने विजुएल इफेक्ट्स का शानदार इस्तेमाल किया है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आता है.ईश्वर की कहानी पर लीड तारा शक्ति काफी पसंद किए गए थे ‘मिन्नल मुरली’ का डायरेक्शन बासिल जोसेफ ने किया था, जो अब रणवीर सिंह को लेकर बिग बजट ‘शक्तिमान’ फिल्म बना रहे हैं.

ये भी पढें  कश्मीर की सड़कों पर सचिन तेंदुलकर ने लगाए चौके छक्के सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह फिल्म भी सिनेमा घरों में रिलीज होती लेकिन करोड़ों महामारी के चलते यह फिल्म ओट पर रिलीज की गईअगर आज ‘मिन्नल मुरली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो जाती तो यकीनन कमाई के मामले में तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ देती. टोविनो थॉमस की फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में मौजूद हैं