भोजपुरीमनोरंजनविडियोज़

Amrapali Dubey Romance Video : आम्रपाली और निरहुआ का आधी रात का रोमांटिक डांस हो रहा है वायरल, पड़ोसियों ने देखा खिड़की से

भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जो लगातार अपना नाम बनाए हुए हैं. ऐसे में ही एक नाम आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का भी है जो हमेशा ही पसंद किए जाते हैं. यह जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है.लोगों को इनकी जोड़ी भी बेहद पसंद आती है और हर कोई साथ में देखना चाहता है.

यह जिस फिल्म में आ जाते हैं वह फिल्म हिट हो जाती है.ऐसे में उनके गाने आए दिन वायरल भी होते रहते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।दोनों को साथ में रोमांस करते देखा उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं। ऐसा ही इनका एक गाना सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ है। उनकी यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी

ये भी पढें  Monalisa Pawan Singh Romance : पवन सिंह लाल लूंगी पहन मोनालिसा के साथ सुहागरात में किया जमकर मस्ती, वीडियो देख बहक जाओगे।

इस जोड़ी ने भी शानदार काम किया था, “बम बम बोल रहा है काशी”। इसी साल फिल्म के सर्वश्रेष्ठ गानों में से एक, “खटिया से खटिया” का पूरा वीडियो टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल ने जारी किया था।

यह गाना बेहद पास है इसमें आधी रात को निरहुआ और अमरपाली खटिया पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों रात में अपनी अदाएं दिखा रहे हैं। आपको बता दे कि यह गाना खटिया से खटिया फिल्म को संतोष मिश्रा ने निर्देशित किया है।

यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और लोग दोनों सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।आपको बता दे कि इस गाने को आधी रात में फिल्माया गया है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली खुले आसमान के नीचे खाट पर सो रहे हैं। तभी आम्रपाली उठती है। वह अपनी खाट निरहुआ के करीब ले आती है। कंबल के अंदर छुपकर भी नरहुआ आम्रपाली को देख रहे हैं।

ये भी पढें  Kajal Raghwani Romance Video : खेसारी लाल और काजल राघवानी की रोमांस को देख लोगों के छूटे पसीने, फैन हुए घायल, वीडियो हुआ वायरल

गाने में बाद में आम्रपाली आती है और निरहुआ के ऊपर बैठती है। उसकी छाती से धुआँ उठ रहा है, वह मुँह बनाकर कहती है कि वह जवानी की आग में जल रही है दोनों इस गाने में जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं। दोनों अपने लुक के लिए भी हमेशा जाने जाते हैं। आपको बता दे कि इस बेहतरीन गाने के गीतकार प्यारे लाल यादव है वहीं इसके संगीत निर्देशक राजेश रजनीश है।