मनोरंजनराम मंदिर

Ramayana Episode : केवल एक ही नहीं और भी कई सारे वर्जन बन चुके हैं रामायण के, एक को डायरेक्ट किया जापानी डायरेक्टर ने तो दूसरे में थे जूनियर एनटीआर

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां हर टॉपिक पर फिल्में बनती रहती हैं। इसके अलावा कई सारे टीवी सीरियल्स भी अलग-अलग टॉपिक पर बनते हैं। भगवान राम पर भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कई सारी फिल्में और सीरियल बन चुके है। रामानंद सागर की रामायण के बाद तो भगवान राम टीवी के माध्यम से देश के घर-घर तक पहुंच गए थे अब तक भगवान राम पर यह फ़िल्में और टीवी सीरियल्स बन चुके हैं। एक रामायण में तो राम ही लक्ष्मण बन गए थे.
जब से रामलला का अयोध्या में आगमन हुआ है, तब से हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। राम के स्वागत में फिल्म इंडस्ट्री से भी कई दिग्गज कलाकार अयोध्या पहुंचे थे।

इस दौरान फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार छाए रहे।रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी इस मौके पर अयोध्या नगरी पहुंचे थे। दोनों ही सीरियल से काफी पॉप्युलर हो गए थे लेकिन रामानंद सागर की रामायण के अलावा भी राम पर कई सारी फिल्में बन चुकी हैं।राम पर फिल्में तो बहुत पहले से बनती आ रही है आईए जानते हैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में

ये भी पढें  राम मंदिर देश की जनता ने बनाया: पीएम मोदी, यूजर्स ने कहा वोट आप बटोरेंगे। …

रामायण-

रामानंद सागर की रामायण साल 1987 में आई थी इस रामायण ने फैंस के दिलों में घर कर लिया था और इसके किरदार को लोगों ने सच में भगवान राम और सीता मान लिया था।इस सीरियल की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब कोरोना काल में रामायण का फिर से टेलीकास्ट हुआ तो लोग अपने घरों में टीवी से चिपक कर बैठ गए थे और इस शो ने टीआरपी के भी कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे

रामायणा: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम-

अगर इस शो की भी बात की जाए तो यह एक एनिमेटेड शो था जिसे इंडिया और जापान ने मिलकर को प्रोड्यूस किया था . इसका निर्देशन युगो साको ने किया था. 90s के किड्स को ये शो काफी पसंद भी आया था.

ये भी पढें  OTT Jan Thriller Web Series : ओटीटी पर आने को तैयार है यह चार थ्रिलर वेब सीरीज, होगी एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर, जाने कहां और कैसे देख पाएंगे आप

सम्पूर्ण रामायण- रामायण के नाम पर सिर्फ टीवी सीरीज ही नहीं बल्कि कई सारी फिल्में भी बनी है और इन फिल्मों ने नाम भी कमाया है।एक फिल्म साल 1961 में भी आई थी जिसका नाम था संपूर्ण रामायण इसमें महिपाल और अनीता गुहा नजर आए थे इसका निर्देशन बाबू भाई मिस्त्री ने किया था .

लव-कुश-

ये फिल्म साल 1997 में आई थी. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र राम के रोल में नजर आए थे वहीं लक्ष्मण का रोल टीवी में राम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल ने किया था. इसके अलावा जया प्रदा इसमें सीता के रोल में नजर आई थीं.

ये भी पढें  Muslim Ram Devotees Reached Ram Temple : लखनऊ से पैदल राम मंदिर पहुंचे मुसलमान राम भक्त, वीडियो हुआ वायरल

रामायण-

रामानंद सागर की रामायण के करीब 20 साल बाद फिर से रामायण सीरियल बना जिसमें गुरमीत चौधरी और देवीना बनर्जी इस रोल में नजर आए थे दोनों का यह सीरियल साल 1987 में आई रामायण के बाद देखा जाने वाला सबसे शानदार टीवी शो था।इसके अलावा टीवी पर जितनी भी रामायण बनी उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा।

बाल रामायण-

इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म साल 1996 में आई थी. ये एक साउथ फिल्म थी जिसमें जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था. आज जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं.