ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Actress Revati Asha : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए 57 साल की यह एक्ट्रेस बोली, हमने जोर से कहा कि हम..’

अयोध्या के श्री राम मंदिर का उद्घाटन भव्य तरीके से किया जा चुका है और इस दौरान कई सारी बड़ी हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुए। हर किसी को श्री राम लाल के अयोध्या में विराजमान होने की खुशी हो रही है। इसी बीच साउथ की अभिनेत्री रेवती का भी इस पर रिएक्शन आया है।

उन्होंने कहा, जब राम लला आए तो ‘कई लोगों ने पहली बार जोर से कहा कि हम आस्तिक हैं.’

आखरी बार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आई अभिनेत्री रेवती आशा मंदिर उद्घाटन समारोह से काफी इंप्रेस हो गई है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की और लिखा कि ‘राम लला का मोहक चेहरा’ देखकर उन्हें ‘कुछ’ महसूस हुआ. अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि हिंदू होने के नाते वो अपनी मान्यताओं को कम आंकने की कोशिश करती हैं. लेकिन, राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन, उन्हें लगा कि ‘कई लोगों ने पहली बार जोर से कहा कि हम आस्तिक हैं.’

ये भी पढें  Ramlala Idol Arun Yogiraj : रामलला की मूर्ति तैयार करने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है यह पांच और भी खूबसूरत प्रतिमाएं, जानें इनके बारे में

आपको बता दे की अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के समय रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण और धनुष जैसे कई साउथ सुपरस्टार वहां मौजूद थे। हालांकि रेवती निमंत्रण ना मिलने के कारण इस समारोह में नहीं गई लेकिन उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आखिरकार 500 साल बाद रामलला अपनी जगह विराजमान हो गए। एक्ट्रेस रेवती आशा ने रामलला के चेहरे की फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट भी सभी के साथ शेयर किया।

अभिनेत्री ने अपने कैप्शन में लिखा है, ’ 22 जनवरी का दिन हमेशा याद रहेगा मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर कैसा महसूस हो रहा है, जैसा मैंने रामलला के आकर्षक चेहरे को देखा मेरे अंदर कुछ हलचल मच गई। यह एक बहुत अजीब बात है। एक हिंदू के रूप में जन्म लेने पर हम अपनी मान्यताओं को अपने तक ही सीमित रखते हैं , अन्य मान्यताओं को ठेस न पहुंचाने का प्रयास करते हैं, हम कम महत्व देने की कोशिश करते हैं… धर्मनिरपेक्ष भारत वो है जिसे हम दृढ़ता से महसूस करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं को व्यक्तिगत रखते हैं. यह सभी के लिए ऐसा ही होना चाहिए की घर वापसी श्री राम ने वास्तव में कई लोगों के लिए चीजें बदल दी हैं… हमने इसे ज़ोर से कहा, शायद पहली बार कि हम ‘आस्तिक’ हैं! जय श्री राम.’ अभिनेत्री नित्या मेनन ने रेवती के इस भावात्मक पोस्ट पर भी अपनी सहमति व्यक्त की है और हाथ जोड़कर दिलवाले इमोजी के साथ रिएक्शन लिखा और कहां है कि यह सच है।

ये भी पढें  Ramayana Episode : केवल एक ही नहीं और भी कई सारे वर्जन बन चुके हैं रामायण के, एक को डायरेक्ट किया जापानी डायरेक्टर ने तो दूसरे में थे जूनियर एनटीआर

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के चार साल बाद 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ दिन पर अनुष्ठान का नेतृत्व किया. इस दौरान रजनीकांत, धनुष, रामचरण, चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर जैसी कई हस्तियां इस ऐतिहासिक मौके की गवाह बनीं थीं.