मनोरंजनविडियोज़

OTT Jan Thriller Web Series : ओटीटी पर आने को तैयार है यह चार थ्रिलर वेब सीरीज, होगी एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर, जाने कहां और कैसे देख पाएंगे आप

ओटीटी प्लेटफॉर्म इस नए साल बहुत कुछ नया लेकर आया है। जनवरी 2024 में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और disney+ हॉटस्टार पर कई सारी नई वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलने वाली है यह सीरीज और फिल्में काफी दमदार भी होगी। इसमें रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स भी रिलीज होने वाली है।वही मनोज बाजपेई की मर्डर मिस्ट्री सीरीज किलर सूप भी आने वाली है। अगर आपको भी मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर वेब सीरीज देखने का मन है तो जाने पूरी लिस्ट

Killer Soup

इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा दिखाई देंगी। यह एक crime thriller web series है जो 11 जनवरी को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो प्रभाकर यानी कि मनोज बाजपेई और स्वाति यानी कोंकणा सेन शर्मा की कहानी है।उमेश और स्वाति एक दूसरे से प्रेम करते हैं। स्वाती का सपना शेफ बनने का होता है,मगर एक कत्ल के बाद उन लोगों की जिंदगी बदल जाती है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।

ये भी पढें  CHARAMSUKH CHAULL HOUSE HOT WEBSERIES : अगर आप भी लेना चाहते हैं हॉट और इंटिमेट सीन से भरी इस वेब सीरीज का मजा तो पहले लगा ले अपने कमरे की कुंडी

Karmma Calling

यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी जिसका नाम है कर्मा कॉलिंग यह एबीसी सीरीज रिवेंज का रीमेक है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन भी दिखाई देंगे जो ग्लैमर, धोखे और विश्वासघात की दुनिया अलीबाग पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी है। 26 जनवरी को रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज रुचि नारायण द्वारा निर्देशित है।

The Legend Of Hanuman Season 3

द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का यह तीसरा सीजन है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा। यह सीजन 12 जनवरी को रिलीज होगा। इस वेब सीरीज में शरद केलकर ने रावण के किरदार को अपनी आवाज दी है वही इस सीरीज की कहानी की बात करें तो यह कहानी पौराणिक वानर और भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमती है। साथ ही इसमें बुराई के खिलाफ लड़ाई धर्मी होने की उनकी ताकत को दर्शाता है।

ये भी पढें  Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Mannara Chopra : अंकिता ने लिया मन्नारा से बदला, बनाया इस सदस्य का पर्सनल असिस्टेंट

Indian Police Force

यह वेब सीरीज रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश के निर्देशन में बनी है।यह वेब सीरीज 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी यह एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इसकी कहानी भारतीय पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबरॉय जैसे कलाकार मुख्य रूप से दिखाई देंगे । इसके अलावा, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी इस सीरीज में अहम किरदार निभाएंगे।