मनोरंजनविडियोज़

Netflix Five Horror web series : नेटफ्लिक्स यह पांच हॉरर वेब सीरीज आपको भी कर देगी हैरान, डर के मारे छूट जाएंगे पसीने

नेटफ्लिक्स पर आने वाले कंटेंट काफी एंटरटेनमेंट से भरपूर होते हैं लेकिन आपको कई बार पता नहीं चलता है कि खाली समय में कौन सी फिल्म देखे या सीरीज ऐसे में आज हम आपको नेटफ्लिक्स कि वह हॉरर मूवीस के बारे में बताएंगे जो काफी दिलचस्प है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज काफी अच्छी होती है.

इस पर शॉर्ट फिल्म या मूवी देखना काफी बेहतरीन भी होता है.आपके पास अगर वक्त काम है लेकिन अगर घर पर या ट्रेन पर लंबे समय बिताना हो तो आप इन पर आने वाली मूवीस को देख सकते हैं. यदि आपको भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी या सुपरनैचुरल शक्तियों की कहानी रोमांचित करती हैं तो आज हम आपको ऐसी पांच सीरीज बताने जा रहे हैं जो आपके वीकेंड को और खास बना देगी.

ये भी पढें  Bigg Boss 17 Winner Name Leak : सामने आया बिग बॉस 17 के विनर का नाम, सोशल मीडिया पर मिली भर भर कर बधाइयां, जाने कौन है वो?

डार्क वेब सीरीज की कहानी की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है. आईएमडीबी पर इसे 10 में से 8.7 की रेटिंग मिली है. सीरीज की कहानी शुरू होती है जब दो बच्चे अचानक एक शहर से गायब हो जाते हैं. इन बच्चों की खोज में शहर में भयानक और डरावना अतीत सामने आता है जो पिछले जन्मों से जुड़ा होता है. यह कहानी आपको हैरान कर देगी.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान gyeongseong creature पर है जिसे आईएमडीबी में 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है.यह कहानी 1945 की है जब इंसानों की सनक और लालच ने एक राक्षस को जन्म दिया और जो इंसानों के लिए अब आफत बन गया है.

इसमें तीसरे नंबर वाली वेब सीरीज में स्वीडन के जंगलों में दो चार दोस्त छुट्टी मनाने जाते हैं लेकिन वह अकेले नहीं है धीरे-धीरे उनका सामना एक भयानक सच से होता है जिसके बाद उनके होश उड़ जाते हैं. सीरीज के सारे सीन काफी भयानक है जिसे आप अकेले में नहीं देख सकते हैं लेकिन हॉरर कंटेंट देखने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे हांटिंग का हिल हाउस सीरीज आती है जिसे आईएमडीबी पर 10 में से नौकरी रेटिंग मिली है इसे क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया है.