ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Muslim Family : एयरपोर्ट पर दिखे टीवी के राम तो मुस्लिम परिवार ने किया कुछ ऐसा काम कि अब हर कोई कर रहा है तारीफ

अयोध्या के राम को भव्य मंदिर मिल गया।वही टीवी के राम यानी कि अरुण गोविल भी इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जब वह वापस मुंबई लौटे तो टीवी के राम की झलक मिलते ही एयरपोर्ट पर बैठा एक मुस्लिम परिवार दौड़कर उनके पास पहुंचा। इसके बाद जो भी हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया अब यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टीवी के राम यानी के अरुण गोविल जिनको सालों बाद भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं। हाल ही में वह अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलला के भव्य आयोजन में शिरकत की। इसके बाद जब वह मुंबई वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सभी हैरान हो गए और फिर इस वीडियो ने लाइमलाइट जीत ली। यह वीडियो उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो आजादी के इतने साल बाद भी हिंदू मुस्लिम अंग्रेजों की तरह देश को बांटने की चाहत रखते हैं .

ये भी पढें  Ram Mandir : क्या आपको पता है कि राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या में कैसे ढूंढा था राम का जन्म स्थान? सुनिए नन्हे कथावाचक की कहानी

अयोध्या के राम भगवान को भव्य मंदिर मिल गया है। वही टीवी के राम यानी के अरुण गोविल भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे लेकिन अयोध्या में समारोह के समापन के बाद जब वह मुंबई लौटे तो उनकी झलक मिलते ही एयरपोर्ट पर बैठा एक मुस्लिम परिवार दौड़कर उनके पास पहुंचा इसके बाद उसे मुस्लिम परिवार ने जो किया उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा है .

रामानंद सागर की रामायण का क्रेज 3 दशक से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी कम नहीं हुआ है. लोग उन्हें भगवान समझते हैं और जहां भी मिलते, उनके चरण छू आशीर्वाद लेते हैं.
पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक मुस्लिम शख्स, एयरपोर्ट पर पहुंचे अरुण गोविल को देख काफी खुश नजर आते हैं.
जैसे ही अरुण गोविल वहां पहुंचे मुस्लिम शख्स अपनी बीवी और बच्चों के साथ उनके पास पहुंचा और उनके साथ फोटो लेने की गुजारिश करने लगा। इस दौरान उसे परिवार के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।अरुण गोविल भी उन्हें खुशी-खुशी फोटो देने लगे।

ये भी पढें  Ayodhya Darshan Special Trains : अब अयोध्या दर्शन के लिए गया जिला के पांच स्टेशनों से चलेगी निशुल्क ट्रेन, 25 जनवरी को होगा शुभारंभ

एक यूजर ने लिखा, ‘मैं मुसलमान हूं और मैंने पूरी भगवद गीता पढ़ी है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘कितने लंबे समय से मैं ऐसा भारत देखना चाहता था.’ एक ने कहा, ‘ये है असली भारत. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है. ऐसा अरुण के साथ कई बार हुआ है, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में भी किया है.