लव क्राइम

Extramarital Affair : बेटी के पति का चल रहा था अफेयर अपनी ही सास के साथ, महिला ने खुद बताई पूरी कहानी

Love affair : इंटरनेट पर यह तो बहुत सारी कहानियां सुनने को मिलती है कुछ कहानियों पर यकीन होता है और कुछ पर यकीन होना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक महिला ने बताया कि उसके पति का अफेयर उसकी मां के साथ चल रहा था और महिला ने जब उन दोनों को पड़ा तो जानिए फिर क्या हुआ

एक महिला का कहना है कि उसे जब पता चला कि उसके पति का उसकी मां के साथ अफेयर चल रहा है तो वह काफी शॉक्ड हो गई। उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इस बारे में बताया उसके वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा।

लैसी जेन नाम की इस महिला ने कहा, ‘ये कहानी है कि कैसे मुझे उस समय अपने पति और मेरी मां के बीच अफेयर के बारे में पता चला. मेरी मां हमारे ही साथ रहती थीं. वो बेसमेंट में रहती थीं. कुछ महीनों बाद उन्होंने पास में किराए पर घर ले लिया. मेरे पति और वो साथ में काम पर जाया करते थे.’

लैसी अमेरिका के इंडियानापोलिस में रहती हैं. उसने बताया कि उसके पति और मां के बीच 14 साल पहले अफेयर शुरू हुआ था, तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था। वह स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दिक्कतों से जूझ रही थी। हालांकि बाद में उन्हें अपनी मां और पति पर शक हो गया। वह कहती है की बेटी के जन्म के बाद मेरी मां हमारे साथ रहने लगी इस दौरान वह बताने लगी कि मेरे पति का कई महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अपने पति को यह बात मत बताना। मगर लैसी नहीं रुकीं.

ये भी पढें  Sasur Bahu Affair : बेटा गया दिल्ली कमाने ससुर बहु ने बना लिया सबंध,साथ मे बैठकर ससुर और बहु साथ पीते थे दारू।

वो अपने पति के पास गईं और पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रहे हो. मेरी मां ने बताया है यह सब इसके जवाब में उसके पति ने कहा तुम अपनी मां से जाकर पूछ लो उनके और मेरे बीच क्या चल रहा है? लैसी पति की कार से उतरीं और अपनी मां से इस बारे में पूछने लगीं.

उसकी मां यह सुनकर काफी घबरा गई और उन्होंने अपनी मां को घर से निकल जाने को कहा तो मां ने जवाब में कहा कि उसकी दादी भी इस बारे में जानती है.लैसी की मां ने उनसे कहा कि उन्होंने बेशक अपने दामाद का हाथ पकड़ा था लेकिन दोनों का पूरी तरह कोई अफेयर नहीं चल रहा.हालांकि लैसी ने उनकी बातों पर यकीन नहीं किया. वो अब अपने पति से अलग हो गई हैं.वो अकेली ही अपनी बेटी को पाल रही हैं.उन्होंने सिंगल मांओं के लिए घर बनाने के लिए एनजीओ शुरू किया है.