मनोरंजन

Arun Govil and Sunil Lahiri : अरुण गोविल और सुनील लहरी यानी की रामायण के राम लक्ष्मण पहुंचे प्रयागराज के तट पर बोले – ‘आने वाले 10 साल में हमारा देश…’

रामानंद सागर के जबरदस्त टीवी सीरियल रामायण के भगवान राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और सुनील लहरी हाल ही में प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर अरुण गोविल ने कहा आज देश में रामराज स्थापित हो चुका है. आईए जानते हैं कि उनके साथ भगवान लक्ष्मण ने भी क्या कहा .

रामानंद सागर का सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल हाल ही में प्रयागराज गए थे. लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी भी उन्हीं के साथ थे. दोनों कलाकार ठाकुर हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित श्री राम यज्ञ में हिस्सा लेने पहुंचे थे.यज्ञ शुरू होने से पहले बरगद घाट मीरापुर में स्थित हनुमान जी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई , जिसकी अगुवाई अरुण गोविल और सुनील लहरी ने की.फिर विधि-विधान से श्री राम यज्ञ का शुभारंभ किया गया.

ये भी पढें  आहट या Fear Files नहीं ये है टीवी का पहला हॉरर शो, 90 के दशक में पहले एपिसोड को देख भूल गए थे दर्शक दूरदर्शन के शोज

इस मौके पर टीवी एक्टर अरुण गोविल ने कहा, ‘आज देश में रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है. वर्षों से लोगों ने जिसका इंतजार किया था, वह चारों ओर प्रभु श्री राम के नाम की गूंज में चारों ओर दिखाई दे रहा है.

अब हर जगह का वातावरण पूरी तरह से राममय हो गया है।अरुण गोविल ने कहा राम राज के समय तो नैतिकता थी जो संस्कृति थी वह धीरे-धीरे अब भारत में फिर से लौट रही है.’
रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामराज की परिकल्पना पूरी करने की

ये भी पढें  Bhojpuri News : खेसारी लाल का दिल आया रानी पर और बोल दिया ऐसा कुछ कि सारे राज आ गए सामने

कोशिश कर रहे हैं।हमारे देश का युवा अब अपनी संस्कृति से और प्रभु राम से जुड़ रहा है।यह भी तय है कि आने वाले 10 सालों में हमारा देश काफी बदल जाएगा लहरी ने संगम की रेती पर लगे माघ मेले और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के अपने अनुभवों को भी सभी के साथ शेयर किया और कहा कि प्रयागराज के धर्म और आध्यात्मिक के माहौल में से आध्यात्मिक शांति के साथी वैचारिक शुद्धता की भी प्राप्ति होती है।

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अरुण गोविल ने कहा था कि इतने अद्भुत तरीके से कार्यक्रम होगा। इसके बारे में कभी भी उन्होंने नहीं सोचा था। अयोध्या में जो कुछ भी हुआ उसका वर्णन करना व्यर्थ है। उसे वह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।

ये भी पढें  Ram Mandir : क्या आपको पता है कि राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या में कैसे ढूंढा था राम का जन्म स्थान? सुनिए नन्हे कथावाचक की कहानी

राम मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटना बताते हुए अरुण गोविल ने कहा कि मेरे जीवन काल में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है, इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं.