टीवी शो & सीरियलभारत की खबरेंमनोरंजनवायरल वीडियो

आहट या Fear Files नहीं ये है टीवी का पहला हॉरर शो, 90 के दशक में पहले एपिसोड को देख भूल गए थे दर्शक दूरदर्शन के शोज

आज हम आपको एक ऐसे शो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें टीवी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। यह टीवी की दुनिया का पहला हॉरर शो था जिसके आने पर दर्शक काफी सहम जाते थे और वह अपनी सांसे भी थाम कर बैठ जाते थे।

बचपन में अपने टीवी पर कई सारे मजेदार शो देखे होंगे जो आज भी आपको याद होंगे। यह टीवी शो आज भी कहीं ना कहीं हमारी यादों में जिंदा है। इसमें से कई ऐसे शो थे जो बच्चों को खूब पसंद आते थे। वहीं कुछ शो ऐसे होते थे जो बच्चे देखकर डर जाते थे और इन शो से दूर भी रहते थे। कुछ हिम्मत वाले बड़े बच्चे इन शो को देख लिया करते थे लेकिन रात में उनकी हालत खराब हो जाती थी आज हम आपको ऐसे ही एक शो के बारे में बताने जा रहा है जो टीवी इंडस्ट्री का पहला हॉरर शो था यह शो 1990 में आता था जो काफी हिट भी था। यह शो सभी के रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

ये भी पढें  Rinky Chakma Death News : साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली रिंकी चकमा का हुआ निधन

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस शो का नाम आहट आप बीती या फिर फियर फाइल है तो आप गलत है हम बात कर रहे हैं 90 के दशक का सबसे डरावना शो ज़ी हॉरर शो के बारे में जिसमें डरावने भूत की कहानी दिखाई जाती थी यह टीवी इंडस्ट्री का पहला हॉरर शो था इसलिए लोग इसे खूब पसंद भी करते थे।

रामसे ब्रदर्स इस शो को टीवी पर लाए थे, इसके बाद टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कहानियों का दौर चल पड़ा. साल 1993 में ये शो ऑनएयर हुआ था, इस शो के पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह भी नजर आईं थीं. अर्चना पूरन सिंह के साथ इस एपिसोड में शगुफ्ता अली और पंकज धीर भी नजर आए थे. पहले एपिसोड से ही ये शो हिट हो गया था. मेकर्स ने प्लान किया था कि वो शो 24 एपिसोड लेकर आएंगे लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि 9 सालों तक ये शो चला.

ये भी पढें  Trishakar Madhu New Video Viral : भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने पवन सिंह के गाने पर दिखाया अपना धमाकेदार लुक, यूजर्स बांटने लगे फोन नंबर

यीशु जितना पॉपुलर हुआ उतना ही यह विवादों में भी घिरा रहा। शो पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा। इसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत भी दर्ज की गई जिसके चलते इस शो की टाइमिंग बदल दी गई थी इतना ही नहीं इसका नाम बदलकर अनहोनी भी कर दिया गया था। 1993 में शुरू हुए शो का नाम 1997 में पूरी तरह से बदल दिया गया था। इस शो का टेलीकास्ट 2001 तक हुआ था।