मनोरंजनविडियोज़

क्या आपने देखी अजय देवगन की यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, दिमाग हो जाएगा सन्न, जीत जाता है विलेन

अजय देवगन की यह फिल्म साल 2005 में आई थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने निगेटिव रोल किया था और इस फिल्म में उस दौर के दो नए हीरो और दो नई हीरोइन भी लीड रोल में थी। यह फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी थी जिसकी शूटिंग एक जंगल में हुई थी। अजय देवगन की यह फिल्म साल 2005 में आई जिसके बाद इस फिल्म में काफी धमाका मचाया था।
इस फिल्म में अजय देवगन विलेन बने हुए थे और उस समय के जबरदस्त हीरो इसमें दिखाई दिए थे।

वहीं इसमें दो नई हीरोइन भी लीड रोल में थी। यह फिल्म पूरी जंगल में शूट की गई थी। इस फिल्म में अजय देवगन ने एक आत्मा का किरदार निभाया था जो जंगल में आए टूरिस्ट की मौत के लिए जिम्मेदार होता है और उनके किरदार का नाम काली प्रताप सिंह होता है।

ये भी पढें  Bollywood Actresses Beauty Brand : इन बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेसेस का खुद की है अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ब्रांड, ये बड़ी ऐक्ट्रेसेस के साथ - साथ बड़ी कंपनियों की है मालकिन।

इस फिल्म में अजय देवगन की एंट्री काफी बीच में होती है। इस फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम और विवेक ओबर आए थे। वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर लारा दत्ता और ईशा देओल थी। यह चारों कलाकार इंडस्ट्री में तब नए-नए आए थे। फिल्म में काफी ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिले थे।

विवेक और जॉन अब्राहम के किरदार जंगल में आने वाले टूरिस्ट की हत्या का पता लगाने की कोशिश करते हैं जिसके बाद यह पता चलता है कि काली प्रताप ही उनके कमरे में नहीं दिखता और ना ही उसकी कोई परछाई शीशे में या पानी में दिखाई देती है। बाद में पता चलता है कि वह एक आत्मा है फिर वह उससे बचने के लिए जंगल के बाहर निकालने की कोशिश में जुट जाते हैं।यह फिल्‍म थ्रोबैक कहानी पर आधारित है जिसमें गांव वालों ने काली प्रताप सिंह को पीट-पीट कर जंगल में छोड़ दिया था और फिर उसे शेर खा जाता है। बाद में उसकी आत्मा ही हर तरफ भटकती रहती है

ये भी पढें  Bigg Boss 17 Promo :बिग बॉस के प्रोमो को देखने को बाद लोगों मे बढ़ने लगी दिलचस्पी , आखिर क्यू अभिषेक ने समर्थ को मारा थप्पड़?

आखिरी में विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम और लारा दत्ता जंगल से भागने में सफल हो जाते हैं. जबकि ईशा देओल की मौत हो जाती है. फिल्म के आखिरी में सभी अपनी-अपनी जगह पहुंच जाते हैं. काली को जंगल में ही रहते हुए दिखाया जाता है.

फिल्म को सोहम शाह ने डायरेक्ट किया था. इसकी कहानी भी सोहम शाह ने लिखी थी. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन इसके गाने काफी चर्चित रहे थे