लव क्राइम

Relationship : 26 साल की लड़की को प्यार हुआ 60 साल के बूढ़े आदमी से, फिर यह अनोखी लव स्टोरी पहुंची इस अंजाम पर

Relationship : प्यार के बारे में हर कोई कहता है कि इसकी कोई उम्र नहीं होती है और नहीं यह रंग या जाति को देखकर होता है यह तो बस हो जाता है। ऐसी ही एक कहानी सामने आ रही है जिसमें एक 26 साल की लड़की को अपने से दोगुनी उम्र के आदमी से प्यार हो जाता है-

मेरा नाम प्रिया है और मैं 26 साल की हूं। मेरी लाइफ में सब सही चल रहा था। मुझे भी दूसरी लड़कियों की तरह एक सच्चे प्यार का इंतजार था लेकिन मुझे ऐसा प्यार अपनी उम्र के लड़के से नहीं बल्कि 60 साल के आदमी से मिला।मेरी समस्या यह है कि मुझे कैसे पुरुष से प्यार है जिसकी उम्र मेरे से दो गुना ज्यादा है।वह इस तरह का इंसान है जैसा मैंने सपने में देखा था। वह न केवल आदत का अच्छा है बल्कि वह मुझे बहुत स्पेशल भी फील करता है जब मैं उसके साथ होती हूं तो मैं बहुत सुरक्षित भी महसूस करती हूं। हमारी मुलाकात एक फंक्शन में हुई थी

ये भी पढें  Extramarital Affair : तीन बच्चों की मां को नहीं आई शर्म, बनाए गैर मर्द के साथ संबंध, ऐसे आई सामने सच्चाई

और वहां हमारे नंबर एक्चेंज हुए थे। इसके बाद हामरे बीच बातचीत होने लगी। वह दिखने में ज्यादा सुंदर नहीं है लेकिन वह बहुत ज्यादा केयरिंग है और उन्होंने अपने इस व्यवहार से मेरा दिल जीत लिया।

हमारी मुलाकात उनके घर पर होती रहती है। पिछले दिनों में उनसे मिलने गई और हमारे बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। उस वक्त उन्होंने मेरी खूबसूरती की तारीफ भी की और मेरा हाथ अपने हाथ में ले लिया और मुझे किस कर लिया। इसके बाद वहीं उन्होंने मुझे सोफे पर लेटाया और हमारे बीच संबंध बने। हम एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं लेकिन मुझे उसके साथ सार्वजनिक रूप से या यूं कहूं कि पब्लिक प्लेस पर दिखने में शर्म आती है।

मुझे यह डर लगता है कि अगर हमें किसी ने साथ में देख लिया तो वह क्या कहेगा? यही नहीं उनकी शारीरिक बनावट के बारे में भी कुछ चीज हैं जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहती हूं मुझे वह पसंद है और मैं अपने रिश्ते को शादी तक भी ले जाना चाहती हूं। मैं समाज के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई हूं क्या मुझे कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढना चाहिए जो मेरे लिए परफेक्ट हो या मुझे इसी रिश्ते को लेकर अपना साहस दिखाना चाहिए।

ये भी पढें  हनीमून के तुरंत बाद पत्नी को ''सेकंड हैंड'' बोलना पति को भारी पड़ा, देना पड़ सकता है 2 करोड़ का मुआबजा

एक्सपर्ट ने दी राय-

रिलेशनशीप एक्सपर्ट कामना अग्रवाल कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि जिस स्थिति में आप हैं, उसकी वजह से आपके मन में बहुत कुछ चल रहा होगा। आपको यह देखना होगा की शादी एक बहुत बड़ा फैसला है और किसी के साथ ऐसे ही संबंध में नहीं बंध सकते हैं। शादी में बंधने के बाद दंपती को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कभी कभार यह रिश्ते कमजोर भी हो जाते हैं जो खुशहाल भी नहीं होते हैं। इस रिश्ते को अपनाने के लिए आपको अपने परिवार की भी रजामंदी चाहिए होगी आपके केस में भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं,

ये भी पढें  Sasur Bahu Affair : बेटा गया दिल्ली कमाने ससुर बहु ने बना लिया सबंध,साथ मे बैठकर ससुर और बहु साथ पीते थे दारू।

जो वक्त के साथ निश्चित रूप से बदल जाएगीं।

ऐसा इसलिए क्योंकि आप दोनों के बीच उम्र का अंतर एक-दो साल का नहीं बल्कि पूरे 35 साल का है, जिसकी वजह से आपको अपने रिश्ते में बहुत संघर्ष करना होगा। 
जैसा कि आपने बताया कि आप सभी 25 साल की हैं। ऐसे में आपको बता दूं कि जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे ही जरूरतों-इच्छाओं, लक्ष्य और दृष्टि में अंतर आता जाता है। हो सकता है कि जिस व्यक्ति से अभी आपको बहुत प्यार है। यह प्यार भी आगे चलकर खत्म हो जाए।