अजब-गजबशार्ट न्यूज़

दुनिया में पहली बार इंसान में ट्रांसप्लांट हुई सुअर की किडनी

अमेरिका के डॉक्टरों ने दुनिया में पहली बार इंसान में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट करके बहुत बड़ा कमाल कर दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ है।

▶️सुअर की किडनी को 62 वर्षीय रोगी में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में सर्जनों की एक बड़ी टीम ने एक मरीज में सुअर की किडनी के सफल प्रत्यारोपण की घोषणा की है। इसे चिकित्सा जगत में बड़ी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है।

▶️अमेरिकी डॉक्टरों ने कहा कि यह दुनिया की पहली आनुवंशिक रूप से इंजीनियर की गई सुअर की किडनी है

Source : Zee News