भारत की खबरेंमनोरंजनविडियोज़

रामसे ब्रदर्स की वो 5 हॉरर फिल्में, जिन्हें देख निकल गई थी लोगों की चींख, आज भी नाम सुन डर जाते हैं लोग

Top 5 Hindi Horror Films : भारत समेत दुनिया भर में हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। बॉलीवुड में अब तक कई सारी डरावनी फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया और इन फिल्मों ने लोगों को खूब एंटरटेन भी किया लेकिन 80 से 90 दशक के बीच ऐसी हॉरर फिल्में बनी थी जिन्हें सिनेमाघर में देखने के बाद लोगों की चीख निकल गई थी।

वीराना
यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थीइसमें हेमंत बिरजे, गुलशन ग्रोवर, जैसमीन, कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों ने काम किया था. इस फिल्म के निर्देशक श्याम रामसे और तुलसी रामसे थे। हॉरर फिल्मों में वीराना आज भी लोगों की जुबान पर छाई रहती है।

ये भी पढें  2024 Upcoming Web Series Next Seasons : अब आपका भी जल्द ही खत्म होगा इंतजार, अगले साल रिलीज होगी इन वेब सीरीज के नए सीजन, जानिए पूरी लिस्ट

पुराना मंदिर
साल 1984 में यह फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई थी इसका निर्देशन भी श्याम रामसे और तुलसीरामसे की जोड़ी ने किया था। इसमें मोहनिश बहल, सतीश शाह, आरती गुप्ता, पुनीत इस्सर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. ‘पुराना मंदिर’ में अनिरुद्ध अग्रवाल ने भूत सामरी का किरदार निभाकर लोगों को खूब डराया था।

तहखाना
श्याम रामसे और तुलसी रामसे द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ‘तहखाना’ साल 1986 में रिलीज हुई थी. इसमें हेमंत बिरजे, कामराज रिजवी, आरती गुप्ता और पुनीत इस्सर ने काम किया था. इस फिल्म की कहानी जन्म के समय बिछड़ी हुई दो बहनों और एक छिपे हुए खजाने पर आधारित है, जिसकी रक्षा काल कोठरी के खूंखार शैतान करता है।

दरवाजा
यह हॉरर फिल्म 1978 में आई थी इसके डायरेक्टर राम से ब्रदर्स थे। इसमें अनिल धवन, श्यामली, शक्ति कपूर, इम्तियाज खान, अंजू महेंद्रू ने अहम रोल निभाए थे. ‘दरवाजा’ उस दौर की ये चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक है. इस मूवी को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी।

पुरानी हवेली
रामसे ब्रदर्स की ‘पुरानी हवेली’ ने साल 1989 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म के कई सीन्स होश उड़ा देने वाले हैं. इसमें दीपक पराशर, अनिल धवन, शहजाद खान और विजय अरोड़ा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. आज भी हॉरर फिल्मों की लिस्ट में ‘पुरानी हवेली’ का नाम टॉप पर आता है.

ये भी पढें  Bigg Boss 17 Today Episode : अनुराग ने घर से बाहर आकर मुनव्वर को सुनाई खरी खोटी, मुनव्वर को बोला दोगला इंसान, बताया बिग बॉस 17 का विनर भी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म शैतान लेकर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ आर माधवन विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। ट्रेलर लॉन्च के बाद शैतान अब हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। इसी बीच आज हम आपको रामसे ब्रदर की मोस्ट पॉपुलर फाइव ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका नाम जिनका लोग आज भी डर जाते हैं.