अजब-गजब

Eta District News : एटा में एक शख्स ने जिंदा होने के बावजूद करा दी अपनी तेरहवीं, सभी को खिलाया खाना, वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Eta News: एटा जिले में एक शख्स ने अपने जिंदा रहते ही अपनी मृत्यु का भोज कर दिया। यह पूरा मामला अब हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। जिंदा होने के बावजूद शख्स ने करने से पहले ही अपनी 13वीं करवा दी जिसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। हिंदू धर्म के अनुसार करने के बाद 13वीं के भोज के बारे में आप सभी ने सुना होगा लेकिन यूपी के एटा जिले में एक शख्स ने अपने जिंदा रहते हुए अपनी मृत्यु का भोज कर दिया। यह पूरा मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। आखिरकार जीवित व्यक्ति ने मरने से पहले ही क्यों अपनी तेहरवी करवा दी। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला?

ये भी पढें  गर्लफ्रैंड बोली -जॉब पर जाओ या बात मत करो, इतनी सी बात पर युवक ने कर ली आत्महत्या

एटा जिले के कस्बा सकीट के मोहल्ला मुंशी नगर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति हाकिम सिंह पुत्र बांकेलाल ने अपने जिंदा रहते ही अपनी तेरहवीं करा डाली. हाकिम सिंह ने बाकायदा अपनी 13वीं के कार्ड भी छपवाए जिस पर उन्होंने लिखवाया “जिंदा पर मृत्यु भोज” उन्होंने अपने कार्ड में यह भी लिखवाया कि मैं अपने जीवित रहते हुए अपना मृत्यु भोज करवा रहा हूं, बाद में मेरा मृत्यु भोज किसी ने कराया या नहीं मुझे यह विश्वास नहीं है। मेरे जीवन काल में ही मेरे मृत्यु भोज में आप सादर आमंत्रित हैं ”

हाकिम सिंह का यह भी कहना था कि जिन लोगों का मैं जीवित रहते खाया हूं, जीवित रहते मैं खिलाकर उनका कर्ज भी उतार दूंगा,जिसका खाया है उसे खिला दूं वही इस तेहरवीं की दावत खाने में भी सैकड़ो लोगों की संख्या में लोग आए जीते जी अपनी 13वीं संस्कार करने की इस घटना से आप पूरे जिले में चर्चा बनी हुई है।

ये भी पढें  Dulha-Dulhan Suhagrat Viral Video : शादी की पहली रात में ही दुल्हन कमरे में लेकर पहुंची कैमरा और खुद बनाकर वीडियो कर दिया पोस्ट

शख्श ने इस बारे में बताया कि उन्होंने अपने परिजनों से परेशान होकर यह काम किया है। उनके भाई भतीजे ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और उन्हें घर से निकाल दिया है क्योंकि उनकी शादी भी नहीं हुई है तो वह घर से निकाल दिए जाने पर साधु बन गए हैं। उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण कर लिया है. हाकिम सिंह ने बताया कि वह तीन भाई थे जिनमें से एक भाई की मृत्यु हो गई है.दूसरे भाई ने मेरी मौत के बाद मेरी तेरहवीं की या नहीं की. इसलिए मैंने अपना मृत्यु भोज अपने जीवित रहते ही कर दिया है.