ताज़ा खबरें

B Chandrakala : यूपी की इस लेडी सिंघम आईएएस अधिकारी का हुआ तबादला, योगी सरकार ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश दिया है जिसमें पहला नाम इस अनुराग यादव का है तो दूसरा नाम इस बी चंद्रकला का नाम है.आईएएस अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

बी चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के 5 जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। आपको बता दे कि जब उनके बयान सुर्खियों में आए थे तो वह उस समय डीम थी और लोग उन्हे लेडी सिंघम कहने लगे थे.आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला 2016 में बुलंदशहर की डीएम थीं।

उस वक्त उन्होंने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी। उनका ये फैसला तुरंत मीडिया की सुर्खियां बन गया था।

बी चंद्रकला (जन्म 27 सितंबर 1979) 2008 बैच से एक भारतीय सिविल सेवक और उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह अपने मातहतों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं, ज्यादातर उनके व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो के कारण, जिसमें वे औचक निरीक्षण करती थीं, निर्माण सामग्री या खराब स्वच्छता में गुणवत्ता की कमी को लेकर सिविक अधिकारियों को खींचती थी।