ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

बंदरों ने किया हमला, ‘एलेक्सा’ ने बचा ली जान !

Uttar Pradesh: बंदरों के झुंड ने किया हमला, एलेक्सा ने बचाई मासूम बच्चियों की जान!

तकनीक का दायरा जिस तरीके से दुनिया मे तेजी से बढ़ रहा है, उसका फायदा भी लोग अपने तरीके से उठा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसी तकनीक के इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बच गई. मामला यूपी के बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी से सामने आया है. यहां 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है.

निकिता ने अपनी सूझबूझ के चलते न केवल अपनी, बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके निकिता ने एक अप्रिय घटना को होने से परिवार को बचा लिया.

ये भी पढें  फॉर्च्यूनर ना मिलने पर ससुरालवालों ने की बहू हत्या

दरअसल, निकिता 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी. तभी बंदरों का एक झुंड घर में दाखिल हो गया और उनपर हमला करने आगे बढ़ने लगा…लेकिन निकिता ने वहां रखे एलेक्सा (डिवाइस) से कुत्ते की आवाज निकालने को कहा। वॉयस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनते ही बंदरों में अफरा-तफरी मच गई और बंदर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए।

source : aaj tak