ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

चांद पर एस्ट्रोनॉट्स चलेंगे कार से… जानिए NASA का प्लान

चंद्रमा की सतह पर लंबी दूरी तय करने के लिए नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए कार बनवा रहा है.

इस काम के लिए उसने तीन कंपनियों को चुना है. इंट्यूशिव मशींस (Intuitive Machines), लूनर आउटपोस्ट (Lunar Outpost) और वेंटुरी एस्ट्रोलैब (Venturi Astrolab) को नासा ने लूनर टरेन व्हीकल्स (Lunar Terrain Vehicles – LTV) बनाने का काम सौंपा है.

ये तीनों कंपनियां अब नासा के अर्टेमिस मून मिशन (Artemis Moon Mission) के लिए लूनर रोवर बनाएंगे. इन रोवर्स का इस्तेमाल करके एस्ट्रोनॉट्स चांद की सतह पर ज्यादा दूरी तक रिसर्च वर्क कर पाएंगे.

ये गाड़ियां अर्टेमिस-5 मिशन में एस्ट्रोनॉट्स के साथ चांद पर भेजी जाएंगी. जिसका टारगेट 2029 है.

ये भी पढें  Maha Shivratri 2024 : जाने महाशिवरात्रि के पीछे की पौराणिक कथा, आखिर क्यों मनाया जाता है यह त्योहार?

source : aaj tak