मनोरंजनविडियोज़

Action 5 Movies : 2023 की यह फिल्में बदल देंगी आपके नजरिए को, भारत में तो हुई रिलीज़ लेकिन पाकिस्तान में कर दी गई बैन

इस साल कई सारी एक्शन फिल्में आई है।स्क्रीन पर कई सारी फिल्में ऐसी भी आई है जो आपका प्यार करने का तरीका भी बदल देगी और अगर नहीं बदला तो यह उसमें कुछ ना कुछ बदलाव जरूर लाएगी। इन फिल्मों में एनिमल जैसी हिंसा तो नहीं है और ना ही जवान जैसा एक्शन लेकिन फिर भी यह फिल्में काफी बेहतरीन है।

  • थ्री ऑफ़ अस डायरेक्टर – अविनाश अरुण
  • थ्री ऑफ़ अस’ स्वानंद किरकिरे, शेफाली शाह, जयदीप अहलावत ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इस मूवी को अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमें तीन लोगों को दिखाया गया है। एक महिला जिसे डिमेंशिया हो गया है और धीरे-धीरे वह सब भूल जाती है ऐसे में वह अपने पति के साथ अपने बचपन के प्यार से मिलने आती है
ये भी पढें  Akshara Singh MMS : अक्षरा सिंह के एमएमएस लीक होने के बाद गंभीर आरोप लगे पवन सिंह पर,जाने क्या है इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी?

  • जॉयलैंड डायरेक्टर – सलीम सादिक
  • यह फिल्म पाकिस्तान में बन कर दी गई थी हालांकि बाद में इसे रिलीज किया गया। इस ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। यह फिल्म लाहौर के एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जिसमें दकियानूसी विचारों को दिखाया गया है।परिवार का छोटा बेटा हैदर, बिब्बा के प्रेम में पड़ जाता है. बिब्बा एक थिएटर आर्टिस्ट है. डांसर भी है. मगर वो खुद को ट्रांसजेंडर के तौर पर आइडेंटिफाई करती है. पाकिस्तान जैसे देश में हैदर और बिब्बा के प्रेम को पूरा होने में किस किस्म की दिक्कतें आती हैं, ‘जॉयलैंड’ इसी बारे में बात करती है.
ये भी पढें  Anjali and Munavvar old video Viral : एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया अंजलि और मुनव्वर का पुराना वीडियो, अंजलि ने कहा,"आई लव यू"

  • पास्ट लाइव्स डायरेक्टर – सेलीन सॉन्ग
  • यह फिल्म अल घटनाओं से प्रेरित है इसमें दो बच्चों की दोस्ती दिखाई गई है जो किसी कारणवश अलग हो जाते हैं फिर वह सालों बाद मिलते हैं और उनके बीच प्यार पनपता है। इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी मिला था.

  • सप्त सागरदाचे एलो साइड ए डायरेक्टर – हेमंत एम. राव
  • सप्त सागदाचे एलो साइड ए’ एक कन्नड़ा फिल्म है. रक्षित शेट्टी और रुक्मिणी वसंत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. फिल्म की कहानी मनु और प्रिया के प्यार की है. दोनों मिडल क्लास फैमिली से हैं. इन दोनों में प्यार हो जाता है फिर इनका प्रेम संघर्ष शुरू होता है
ये भी पढें  Four Web Series On Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड की अनकही कहानी पर आधारित है यह चार वेब सीरीज, बताती है दाऊद इब्राहिम के काले कारनामों को

  • फॉलेन लीव्स डायरेक्टर – अकी कौरिस्मकी
  • फॉलेन लीव्स’ 2023 में आई एक बहुत सुंदर लव स्टोरी है. एक महिला सुपरमार्केट में काम करती है. एक रात उसकी अपनी तरह के नितांत अकेले पुरुष से मुलाकात होती है. वो शराबी भी है. तमाम मुसीबतों और मिसअंडरस्टैंडिंग के बावजूद, दोनों अपना रिश्ता आगे बढ़ाने की जद्दोजहद करते हैं. इस जर्मन फिल्म को अकी कौरिस्मकी ने डायरेक्ट किया है।