टेक और ऑटो

7 Seater Cars : यह 7 सीटर कार है सभी के लिए परफेक्ट, कीमत है इतनी कम, माइलेज भी है दमदार, मेंटेनेंस है बाइक से भी कम

जब भी 7 सीटर कारो की बात आती है तो लोग इसकी कीमत को लेकर परेशान हो जाते हैं और इसे ले भी नहीं पाते हैं लेकिन देश में एक ऐसी एमपीवी भी मौजूद है जो आपके बजट में आ जाएगी। हर कोई अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी कार चाहता है जिसमें सभी सदस्य एक साथ बैठकर जा पाए। ज्यादातर लोग ऐसे में किसी एमपीवी को लेने के बारे में ही सोचते हैं और बजट भी बनाते हैं लेकिन मिडिल क्लास फैमिली के बजट में यह नहीं फिट होती है और एमपीवी का माइलेज भी काफी कम होता है और इसकी मेंटेनेंस भी भारी भरकम होती है इसी को देखते हुए 7 सीटर कार केवल अपर मिडिल क्लास लोग ही खरीद पाते हैं।

ये भी पढें  Google Android 15 Release Date : गूगल ने पेश किया अपना एंड्रॉयड 15 का डेवलपर्स प्रीव्यू जानिए क्या है इसके खास फीचर्स? क्या है इसकी पूरी डिटेल

7 seater कारो में एक ऐसी कर भी है जो बेहतरीन माइलेज के साथ कम कीमत में भी उपलब्ध हो जाती है। यह कार आपको अपने बजट में मिल जाएगी और इसकी खास बात यह है कि इसका मेंटेनेंस इतना काम है कि इसको किसी बाइक के खर्चे से भी कंपेयर कर सकते हैं यह फैमिली कर होने के साथ ही आपका बिजनेस में भी काफी मददगार साबित हो सकती है। इसमें कई सारी खूबियां हैं। इस कार को देश के सबसे बड़े ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने बनाया है।हम यहां यानि कम कीमत, मेंटेनेंस कम, माइलेज ज्यादा और भरोसा पूरा |

हम यहां बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको के बारे में यह एक ऐसी कार है जो कमर्शियल होने के साथ-साथ निजी इस्तेमाल के लिए भी काफी अच्छी है। कार में जरूरत के मुताबिक सारे फीचर्स दिए गए हैं। इको को ओमनी के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार ने भी सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बना रखी है।

ये भी पढें  Maruti XL 6 : मारुति की इस 6 सीटर कार की कीमत सुनते ही लोग हुए हैरान, अन्य वेरिएंट का प्राइस हुआ लो, मारुति ने अपनी कारों के प्राइस किए अपडेट

7 Seater Cars ईको में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 79.65 बीएचपी और सीएनजी पर 70.67 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 5 और 7 सीटर ऑप्‍शन में आपको उपलब्‍ध होती है।

इस कार में आपको ड्यूल एयरबैग रियर पार्किंग सेंसर एबीएस, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडोज, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने हाल ही में इसका अपग्रेड वर्जन बाजार में लाया है और इसमें थोड़े बदलाव भी किए हैं। इसमें आपको डुएल टोन में फैब्रिक सीट का विकल्प भी मिलेगा।इस कार की मेंटेनेंस पर सालाना 4 से ₹5000 खर्च होंगे

ये भी पढें  New Mahindra Bolero : नई महिंद्रा बोलेरो ने टाटा के भी उड़ा दिए होश, मजबूती में किया सबको फ़ेल, जाने इसके पावरफुल इंजन और लुक के बारे में

7 Seater Cars मारुति सुजुकी ईको के 4 वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है. कार के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 6.53 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा |