टेक और ऑटो

Mahindra BSA Gold Star 650 : लॉन्च हुई महिंद्रा की यह धांसू बाइक, जाने इसके दमदार इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में

आपको बता दे की महिंद्रा ने जो अपनी नई बाइक लॉन्च की है वह जावा और बुलेट जैसी मोटरसाइकिल को भी मात देगी।यह अपनी तेज गति और शक्तिशाली इंजन से जल्द ही रफ्तार भी पकड़ लेगी। आपके दिल को अच्छी लगने वाली क्रूज़र सेगमेंट में इस समय बाइक्स का अच्छा चयन मौजूद है। आइए क्रूजर भाग के बारे में बात करें। जब भी क्रूजर मोटरसाइकिल की बात होती है तो इसमें रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे पहले आता है। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल सभी के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके साथ ही कंपनी ने समय-समय पर इसमें काफी बदलाव भी किए हैं।अब महिंद्रा ला रहा है नई महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल।

ये भी पढें  Mahindra Bolero Price : अब अल्टो के दाम में खरीद पाएंगे यह सस्ती एसयूवी, महिंद्रा बोलेरो की कीमत हुई बेहद कम

यह पहली बार नहीं है जब महिंद्रा की बीएसए गोल्ड स्टार को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इस बाइक के जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। यूके की कीमत के अनुसार, महिंद्रा बीएसए गोल्ड स्टार 650 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के बेस ट्रिम से थोड़ा अधिक महंगा हो सकता है! आपको बता दे की महिंद्रा की यह शानदार बाइक जल्दी ही भारतीय बाजार में भी पेश की जाएगी।

जब भी इस महिंद्रा बाइक में इंजन की बात आती है तो बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक आधारित 652cc सिंगल सिलेंडर और चार वाल्व इंजन है। इंजन के क्लासिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए एयर फिन्स का उपयोग किया जाएगा। इस इंजन का पावर आउटपुट 44 हॉर्सपावर और पीक टॉर्क 55 एनएम है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढें  Mahindra XUV 200 Car 2024 : महिंद्रा की इस धांसू गाड़ी के आगे नहीं टिक पाएगी थार, भी दे रही है 32 किलोमीटर/लीटर का माइलेज

इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपए से ₹6 लाख के बीच होने की उम्मीद है।हालांकि यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक से काफी महंगी होने की उम्मीद है। महिंद्रा बसा गोल्ड स्टार 650 सीसी के सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व इंजन द्वारा संचालित होता है।

नई कंपनियों और ब्रांड ने रॉयल एनफील्ड के साथ कंपटीशन करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। इसी बीच महिंद्रा बसा गोल्ड स्टार 650 बाइक जल्दी ही बाजार में आने वाली है। बताया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल बाजार में इन फील्ड को टक्कर देगी। महिंद्रा की या मोटरसाइकिल जल्दी ही बाजार में उपलब्ध भी होगी। यह एक महिंद्रा प्रकार है जो एक समय काफी लोकप्रिय था और बीएसए गोल्ड स्टार बाइक यूके में बिक्री के लिए हैं!