ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने दी जान ।

चैतन्य कॉलेज की टॉप मंजिल से कूदकर एक डिप्लोमा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

इससे पहले उसने अपने पिता को टेक्स्ट मैसेज भेजा था कि कुछ छात्रों और शिक्षकों ने उसका यौन शोषण किया है.

टेक्स्ट मैसेज में उसने अपने पिता से आत्महत्या का रास्ता अपनाने के लिए माफी मांगी. उसने मैसेज में कहा कि उसके पास जीने का और कोई रास्ता नहीं है, बल्कि कई और लड़कियां भी उसका उत्पीड़न कर रही हैं. अपने टेक्स्ट मैसेज में छात्रा ने कहा कि लेकिन उसने दुनिया को यह बताने का फैसला किया कि आखिर चैतन्य कॉलेज में क्या चल रहा है.

ये भी पढें  ऋतुराज सिंह के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे टीवी सितारे, आखिरी विदाई में सभी की आंखें हुई नम

छात्रा ने अपने पिता को भेजे मैसेज में कहा कि उन लोगों (अज्ञात) ने ब्लैकमेल किया कि अगर पुलिस में शिकायत दी तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे. छात्रा ने आत्महत्या से पहले मैसेज में कहा, “अगर मैं अपनी जान दे दूं तो आपको (पिताजी) कुछ दिन दर्द होगा, बाद में आप भूल जाओगे, अगर नहीं तो मैं ऐसे ही रही, तो जब भी आप मुझे घर में देखोगे तो आपको दर्द होगा.”

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और छात्रा का कॉल डिटेल निकालकर मामले की जांच कर रही है.

source : aaj tak