ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

बड़ी खबर : ऑनलाइन ऑर्डर किये केक खाने से बच्ची की मौत।

पंजाब से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पटियाला के रहने वाले एक परिवार का दावा है कि उनके घर की 10 साल की बच्ची की बर्थडे केक खाने से मौत हो गई है. ये केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था.

उसकी मौत से चंद घंटे पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपना बर्थडे मनाते वक्त काफी खुश नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची सही सलामत दिख रही है. उसके परिवार का कहना है कि केक खाने से उसकी हालत बिगड़ गई, कुछ घंटों बाद शरीर ठंडा पड़ गया था, अस्पताल लेकर गए तो पता चला की बच्ची नहीं रही.

ये भी पढें  स्टेज पर थी दुल्हन, पीछे से आए 'बुड्ढे आशिक' ने मांग में भर दी सिंदूर, दूल्हा को पता भी नहीं चला

मामले में पुलिस का कहना है कि केक कहां से आया था, इसकी जांच की जाएगी. साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसका नाम मानवी बताया जा रहा है. पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस अधिकारी सुरिंदर सिंह का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है कि केक कहां से आया था. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

source : aaj tak