मनोरंजनविडियोज़वेब सीरीज

Thriller Movie and Web Series : क्या आपको भी पसंद है स्पाई थ्रिलर मूवी और वेब सीरीज तो देखें यह पांच सीरीज भर जाएंगे रोमांच से

यूं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन काफी बढ़ता जा रहा है इस पर दिखाए जाने वाले बोल्ड सीन लोगों को काफी पसंद आते हैं लेकिन अगर आप थ्रिलर और रोमांस पसंद करते हैं तो इस पर ऐसी कई सारी वेब सीरीज हैं जिन्हें देखने के बाद आप इसे नजरे नहीं हटा पाएंगे। ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज कई सारी भाषाओं में होती है ऐसे में इन पर लोग आसानी से अपनी इच्छा अनुसार सीरीज देख सकते हैं आज हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज बताने वाले हैं जो स्पाई थ्रिलर पर आधारित है-

Mukhbir The Story of spy-यह वेब सीरीज zee5 पर रिलीज होने वाली है.इसकी कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है. इसमें साउथ के बड़े एक्टर प्रकाश राज, जैन खान दुर्रानी, हर्ष छाया, आदिल हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, जोया अफरोज, जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये सीरीज आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी।

ये भी पढें  दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में CBI की रेड, 8 बच्चों का रेस्क्यू, हिरासत में कई लोग

Special ops-इस वेब सीरीज में बॉलीवुड स्टार केके मेनन ने काम किया है.यह इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन है जिसे disney+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है इसके पहले भी यह सीजन काफी चर्चा में रहा था. इस बार भी इस सीजन से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। क्या के के मेनन पर चल रही जांच हटेगी? या दुश्मन कामयाब होंगे इस सीजन में ये सब पता चलेगा।

Bard Of Blood: शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में यह वेब सीरीज बनाई गई है जिसमें सीरियल केसर इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए यह सीरीज  ISI और Raw के बीच खींचतान दिखाई गई है। इसे आप Netflix पर देख सकते है।

ये भी पढें  नीतीश भारद्वाज से बोलीं बेटियां- हमें आपको पापा बुलाने में शर्म आती है, 'महाभारत' के 'कृष्ण' का छलका दर्द

Tanaav: यह वेब सीरीज सोनी लिव पर देखी जा सकती है इसकी कहानी कश्मीर के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वहां के लोग खौफ से घिरे हुए हैं।

Kathmandu Connection: Sony Liv पर आप Kathmandu Connection सीरीज देख सकते हैं। इसकी कहानी साल 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट की कहानी है जिसमें एक ऑफिसर की हत्या बिजनेसमैन की किडनैपिंग और पत्रकार से जुड़ी गुत्थी सुलझाना है।