ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी अबतक फुस्स !

कोलकाता नाइटराइडर्स, हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपर ने ‘मिनी ऑक्शन’ में तीन ख‍िलाड़ी बड़े जतन से शामिल किए, नाम थे म‍िचेल स्टार्क, पैट कम‍िंस और डेर‍िल म‍िचेल….लेकिन आईपीएल में इन तीनों ही ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. यहां ध्यान रहे कि हम आपको उन तीन ख‍िलाड़‍ियों के बारे में बता रहे हैं जो ‘मिनी ऑक्शन’ के बाद IPL 2024 की टीमों में शामिल हुए।

आईपीएल 2024 के लिए इस बार म‍िनी ऑक्शन दिसंबर 2023 में दुबई में हुआ था. इसमें सबसे महंगे ख‍िलाड़ी
म‍िचेल स्टार्क रहे, उन्हें शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था।

ये भी पढें  दिल्ली में डॉन की शादीः बढ़ी दाढ़ी में पहुंचा काला जठेड़ी तो चश्मा लगा पहुंची रिवॉल्वर रानी

1: म‍िचेल स्टार्क: आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी म‍िचेल स्टार्क हैं, सबसे बड़ी कीमत होने के कारण उन पर आईपीएल में एक्स्ट्रा प्रेशर द‍िख रहा है. आईपीएल में वो अपनी कीमत के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खेलने की कोश‍िश कर रहे हैं. लेकिन 3 मैचों में उनके खाते में केवल 2 ही विकेट हैं, इसमें उनका एवरेज 62.50 और बॉल‍िंग स्ट्राइक रेट 11.36 है. ऐसे में वो कहीं से भी फ‍िलहाल तो लय में नहीं दिख रहे हैं।

2: पैट कम‍िंस: ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान पैट कम‍िंस का बेस प्राइज म‍िनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए था, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ रुपए की कीमत में शामिल किया. पर कम‍िंस का प्रदर्शन भी उनकी कीमत के अनुसार नहीं है. उन्होंने 3 मैचों में केवल 4 विकेट 23.75 के एवरेज से प्राप्त किए हैं. कंगारू कप्तान से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढें  IPL 2024 Schedule : आईपीएल के मैचो का शेड्यूल हो गया है जारी, चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा पहला मुकाबला

3: डेर‍िल म‍िचेल: न्यूजीलैंड के डेर‍िल म‍िचेल बड़े फ‍िन‍िशर माने जाते हैं, वह आईपीएल के 3 मैचों में 80 रन बना पाए हैं. उनसे चेन्नई बड़े प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. म‍िचेल ने गेंदबाजी कर एक विकेट जरूर झटका है।

source : zee news