मनोरंजन

Rakhi Gulzar : एक्टर के हम उम्र होने के बावजूद निभाया उनकी मां क्या रोल, दो सितारों संग मचाई जमकर धूम, मिला सपनों का राजकुमार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टिंग के मसीहा कहे जाने वाले दिलीप कुमार के साथ यह उनकी पहली फिल्म थी। रीमेक होने के बावजूद दोनों दिग्गज कलाकारों ने अपने किरदार से फिल्म में जान फूंक दी थी और यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी जिसे एक के बाद एक कई सारे अवार्ड भी मिले। सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि अमिताभ की मां का रोल एक ऐसी एक्ट्रेस निभा रही थी जो उनसे काफी छोटी थी लिए जानते हैं कौन सी थी यह एक्ट्रेस

बॉलीवुड में कई दशक पहले ऐसी फिल्में बनी है जो आज भी लोगों के दिलों में घर किए हुए हैं। यह फिल्में ऐसी है जिन्हें आज भी अगर दर्शकों को देखने को मिल जाए तो होने जरूर देखेंगे। ऐसे में शोले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन और 3 इडियट्स जैसी फिल्में शामिल है। कहा जाता है की स्टोरी तो दमदार होती है लेकिन कलाकारों का अभिनय भी इन फिल्मों को सफल करने में बेहद योगदान देते हैं।आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे साउथ इंडस्ट्री ने बनाया और इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर सिल्वर जुबली मनाई. इसके बाद जब यह फिल्म बॉलीवुड में रीमेक की गई तो फिल्म ने एक-दो नहीं बल्कि चार-चार फिल्मफेयर अवार्ड जीत डाले.

ये भी पढें  Bollywood Actresses Affair : जानिए उन एक्ट्रेस के बारे में जो दिल दे बैठी थी शादीशुदा मर्दों को, करियर को भी लगा दिया था दांव पर

साल 1974 में साउथ इंडस्ट्री में एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था ‘थंगा पट्टकम’. पी माधवन इस फिल्म के डायरेक्टर थे और इस फिल्म में शिवाजी गणेशन पीआर विजया, श्रीकांत और प्रमिला ने अहम किरदार निभाए थे. यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी और लगातार 195 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती रही। यह फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर मूवी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

साल 1982 में रमेश सिप्पी ने इस फिल्म का रीमेक बनाया। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि शक्ति थी।इसमें बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों ने काम किया था जो अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार थे। फिल्म में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन के साथ राखी और स्मिता पाटिल भी मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। ऐसे में अमिताभ और दिलीप की इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट भी साबित हुई।

ये भी पढें  Kiara Advani Oops Moment Video : कियारा आडवाणी को गिरने से बचाया अर्जुन कपूर ने, हुई उप्स मोमेंट का शिकार

फिल्में इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म में अमिताभ और दिलीप के अभिनय को एक दो नहीं बल्कि चार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट भी है जो शायद ही किसी को पता होगा इस फिल्म में राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था जबकि उसे समय राखी उम्र में अमिताभ से काफी छोटी भी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी हमेशा से दिलीप कुमार के साथ फिल्म में काम करना चाहती थी. इसलिए जब उन्हें रमेश सिप्पी ने दिलीप कुमार के साथ बनने वाली फिल्म में अमिताभ की मां का रोल करने को कहा तो उन्होंने कहा कि हां मैं अमित जी का मां बनने के लिए भी तैयार हूं, बस फिल्म में मुझे काम दीजिए.