ताज़ा खबरेंमनोरंजनशार्ट न्यूज़

मै 14 साल के लंबे वनवास के बाद लौटा हु।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में वापसी कर ली है. गुरुवार को वह मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. सूत्रों ने बताया कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं.

इस मौके पर गोविंदा ने मीडिया को पहले मराठी और फिर हिंदी में संबोधित किया. गोविंदा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह दोबारा राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, “मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद (राजनीति में) लौट आया हूं.”

ये भी पढें  Aankhen : एक ही नाम से बनी यह तीन अलग अलग फिल्म और हरेक बार हुआ सुपरहीट,यह फिल्म ने कर दिया मेकर्स को मालामाल और बना डाले कई रिकॉर्ड्स

source : aaj atak