ताज़ा खबरें

Cervical Cancer Campaign : क्या आने वाले समय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनने वाली है पूनम पांडे?

पूनम पांडे इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। उन्होंने जब से अपने मौत की झूठी खबर फैलाई है तब से लोगों का ध्यान उन्हीं की तरफ खिंचा चला जा रहा है। इसी बीच एक नई खबर भी सामने आ रही है।कहा जा रहा है कि पूनम सरकार के सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बन सकती हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई
पूनम पांडे अपनी मौत की अफवाह को लेकर लगातार चर्चा में बनी है।इसी बीच उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर अपनी मौत की भी झूठी खबर फैला दी थी। इसके बाद लोगों ने पूनम पांडे को जमकर ट्रोल किया था। अब एक नई खबर भी सामने आई है बताया जा रहा है कि वह सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान की बैंड एंबेसेडर भी बन सकती हैं हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पूनम पांडे और उनकी टीम ने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर के साथ एक मुलाकात की।बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर को लेकर सरकार के राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं माना जा रहा है. 2 फरवरी को पूनम ने इस बीमारी के चलते अपने मौत की झूठी खबर फैलाई थी। इस सच्चाई के सामने आने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस की इस हरकत की काफी आलोचना भी की और इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पूनम को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई.

ये भी पढें  Poonam Pandey Net Worth : क्या आपको पता है कि पूनम पांडे कैसे कमाती थी इतने रुपए? लग्जरी कारों की थी शौकीन? इतनी दौलत की थी मालकिन

अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद 3 फरवरी को पूनम पांडे ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पूनम ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा है लेकिन अफसोस है कि इसने हजारों महिलाओं की जान ली है।इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी के आभाव में कई जिंदगियां भी चली गई है। इसकी रोकथाम भी संभव है। कुछ टेस्ट और एचपीवी टीके के जरिए इसे रोका जा सकता है. इस बीमारी से किसी की जान न जाए, इसके लिए हमारे पास साधन उपलब्ध है.

आपको बता दे कि पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए थे। हालांकि अचानक उनकी कैंसर की खबर से कुछ लोग काफी हैरान भी थे लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि पूनम सच में दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। इसकी बड़ी वजह यह थी कि पूनम पांडे ने ऐसे पब्लिकसिटी स्टंट कई बार किए हैं जो बाद में झूठ भी साबित हुए और इस बार भी लोगों ने यही बात मानी और सच में पूनम पांडे जिंदा निकली।