बिजनेस

Share Market : शेयर मार्केट में फिर से हुआ हंगामा, 700 अंक पर टूटा सेंसेक्स, एचडीएफसी के शेयर में भी आई गिरावट

Stock Market Crash : बीते कारोबारी दिन में शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिली जिसके बाद गुरुवार को शेयर मार्केट धराशाही नजर आ रहा है। सुबह 9:50 पर सेंसेक्स 700.70 अंक फिसल कर 70,800 पर आ गया। वहीं निफ्टी 238 अंक की गिरावट लेकर 21,331 पर आ गया शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा।बुधवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1628 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था, तो वहीं गुरुवार को मार्केट ओपन होते ही ये भरभराकर 600 अंक से ज्यादा गिरकर 71000 के नीचे आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 150 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार शुरू किया.

ये भी पढें  अमेज़ॅन की नई बिग स्प्रिंग सेल अभी शुरू हो गई है - यहां वह सब कुछ है जो आपको स्प्रिंग आवश्यक वस्तुओं ..

धराशाई हुए Sensex-Nifty

स्टॉक मार्केट में गुरुवार को काफी गिरावट देखने को मिली सेंसेक्स 523.006 अंक या 0.73 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 70,977.70 के स्तर पर खुला, जबकि Nifty में बाजार खुलते ही 153.70 अंक या 0.71 फीसदी की गिरावट आ गई और ये 21,418.30 के लेवल पर ओपन हुआ. सुबह 9:50 पर सेंसेक्स का लेवल काफी गिरा हुआ था

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

गुरुवार को मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक के शेर में काफी गिरावट देखने को मिली यह 10 मिनट के कारोबार में ही दो फ़ीसदी से ज्यादा गिर गया सुबह 9:10 पर यह 2.42 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 1502.95 रुपए का ट्रेड कर रहा था बताया जा रहा है कि बुधवार को यह आठ फ़ीसदी तक नीचे चला गया था और एचडीएफसी के मार्केट कैप में 1 लाख करोड रुपए की कमी आ गई थी एचडीएफसी बैंक के अलावा, एलटीआईमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

ये भी पढें  Train Sleeper Coach : जानिए ट्रेनों में स्लीपर कोच का क्या है हाल? यात्री कर रहे हैं भेड़ बकरी की तरह यात्रा, जाने पूरी खबर

Reliance समेत ये स्टॉक्स बढ़े

शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर लगभग 1375 शेयरों ने हरे निशान शुरुआत की, तो वहीं 876 शेयर लाल निशान पर नजर आए. Nifty पर अदानी पोर्ट्स (Adani Ports), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apolo Hosptitals), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), कोल इंडिया (Coal India) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

बुधवार को देखी गई 1600 अंक की गिरावट

कहा जा रहा है कि बुधवार को शेयर बाजार में नए साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.BSE सेंसेक्‍स 1628 अंक या 2.23% गिरकर 71,500 पर बंद हुआ था. बीएसई के टॉप 30 में से 23 शेयर लाल निशान पर थे, जबकि सिर्फ 7 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर Nifty 460.35 अंक या 2.09% टूटकर 21,571.95 पर बंद हुआ था.