मनोरंजन

Yami Gautam Birthday Special : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत

आज यामी गौतम का जन्मदिन है और वह अपना 35 वां जन्मदिन मना रहक हैं लेकिन वह आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

जन्मदिन और जन्म स्थान

यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई.

शिक्षा

एक्ट्रेस ने लाॅ ऑनर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद कॉलेज ज्वाइन किया और वह आईएएस बनना चाहती थी लेकिन इसी बीच उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ गया और वह मुंबई चली गई.

आईए जानते हैं उनके करियर और लव स्टोरी से जुड़ी बातें–यामी गौतम एक मशहूर अदाकारा हैं जिन्होंने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है।अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है।

ये भी पढें  Famous Singer : इस सिंगर को पसंद आ गई अपने गुरु की ही पत्नी, भाग कर रचाई शादी, मोहब्बत में तो जीते लेकिन

टीवी से शुरू हुआ ये सफर

यामी ने अपना करियर टीवी धारावाहिकों से शुरू किया। ‘चांद के पार चलो’ और उसके बाद ‘ये प्यार ना होगा कम’ साल 2008 में आए थे।इसके बाद यामी ने हर घर में अपनी जगह बना ली थी।

यामी की जबरदस्त फिल्में

यामी गौतम की सबसे पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ थी जो 2012 में आई थी और यह एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी। यहीं से उनके करियर ने आसमान की ऊंचाइयों को छू लिया। इसके बाद उन्होंने बदलापुर और काबिल और uri जैसी फिल्मों में काम किया

लव स्टोरी

Uri के सेट पर ही उन्हें अपना लाइफ पार्टनर मिला। यूरी के डायरेक्टर आदित्य धर से उन्हें फिल्म प्रमोशन के दौरान प्यार हो गया और साल 2021 में यामी आदित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गई ।

ये भी पढें  Rani Mukharji Daughter Birthday : रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की बर्थडे पार्टी में किस-किस सितारे ने बढ़ाई रौनक, देखिए पार्टी की शानदार झलक

जाने कौन है आदित्य धर

आदित्य एक फेमस डायरेक्टर और लेखक हैं जिनकी एक्शन फिल्म uri the surgical Strike सुपरहिट रही थी.