उम्र 25, गाने गाए 50, 1-1 सॉन्ग की लेती हैं 7-8 लाख, करोड़ों की मालकिन हैं 

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने चेहरे से कम लेकिन अपनी मधुर आवाज के लिए बॉलीवुड में फेसम हैं.

सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

जब भी इंडस्ट्री में स्टाइलिश और ग्लैमरस का जिक्र होता है तो ध्वनि का नाम उन एक्ट्रेसेस की टॉप लिस्ट में सबसे पहले आता है.

22 मार्च 1998 को मुंबई में जन्मी ध्वनि 13 साल की उम्र से गा रही हैं. उन्हें गाने के अलावा मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग करने का भी काफी शौक है.

25 साल की हो चुकी ध्वनि के नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं. उन्होंने अपने करियर में करीब 50 से अधिक गान चुकी हैं.

'साइको सैंया' (शाहो) 'मुखड़ा वेक के' (दे दे प्यार दे) और 'सत्यमेव जयते' का आइटम सॉन्ग 'दिलबर' और 'ले जा रे’, ‘वास्ते’, 'कैंडी', एल्बम 'मेहंदी' और 'मेरा यार' के लिए ध्वनि दर्शकों के बीच फेमस हैं.

ध्वनि ने 'लेजा रे' और 'वास्ते' के लिए यूट्यूब पर 1.4 बिलियन व्यूज हासिल किए है. इन गानों की वजह से ध्वनि रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं.

वास्ते' गाने से ध्वनि केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी धूम मचा दी थी. यह गाना ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल है.

इस रिकॉर्ड के बाद ध्वनि इतिहास रचने वाली पहली सिंगर बन गई हैं. वहीं 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का गाना 'नाची नाची'' गाकर उन्होंने ऑडियंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई.

साल 2017 में ध्वनि ने एमटीवी 'अनप्लग्ड सीज़न 7' के साथ अमाल मलिक द्वारा लिखित 'नैना' गाकर टीवी पर अपनी शुरुआत की थी.

ट्रॉफी अलग चीज है… RCB को चैम्पियन बनाने वाली मंधाना ने कोहली पर क्या कह दिया