महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम किया है.

17 मार्च को फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब का सूखा खत्म कर दिया है.

स्मृति मंधाना की कप्तानी में महिला आरसीबी ने वो कर दिखाया है, जो विराट कोहली एंड ब्रिगेड IPL के 16 सीजन में भी नहीं कर सकी है.

19 मार्च को कोहली समेत पूरी पुरुष RCB टीम ने स्मृति मंधाना समेत महिला टीम को ट्रॉफी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

मगर इसी दिन मंधाना ने कोहली के अब तक IPL ट्रॉफी नहीं जीतने पर बड़ा बयान दिया है, जिसने RCB फैन्स का दिल जीत लिया है.

मंधाना ने मीडिया से कहा- ट्रॉफी अलग चीज है, लेकिन उन्होंने (कोहली) देश के लिए जो हासिल किया है, वो उल्लेखनीय और शानदार है.

मंधाना ने कहा- उन्होंने जो हासिल किया है, उसका कोई सानी नहीं है. बस एक खिताब कई चीजों को परिभाषित नहीं करता.

इनके बारे में और जानें

‘आंटी बनोगी?’ मां बनते ही बर्बाद हुआ करियर, एक्ट्रेस को मांगना पड़ा काम, फिर घटाया 36kg वजन