ताज़ा खबरेंभारत की खबरेंशार्ट न्यूज़

56 सालों से प्रेग्नेंट थी महिला! अचानक पेट दर्द…

एक बच्चे का जन्म तब होता है जब मां गर्भधारण करती है और भ्रूण को 9 महीने तक अपने गर्भ में रखती है. भ्रूण महिला के शरीर के अंदर विकसित होता है और उसके बाद बच्चा जन्म लेता है. मानव शरीर की रचना ही ऐसी होती है. लेकिन हाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक ब्राजील की महिला कुल 56 सालों तक गर्भवती रही.

इतना ही नहीं बल्कि उसे महीनों तक इस बात का अंदाजा भी नहीं थी. जब उसके पेट में बहुत दर्द होने लगा तब महिला को इस बारे में मालूम  हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 81 साल की डेनिएला वेरा नाम की महिला बेहद अजीब स्थिति से पीड़ित थी. अचानक पेट दर्द के बाद जब वह डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि उसके पेट में कैल्सीफाइड भ्रूण है. सात बच्चों की मां डेनिएला को इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.14 मार्च को डॉक्टर सर्जरी के जरिए इस भ्रूण को हटाने में कामयाब रहे, लेकिन इस ऑपरेशन के बाद डेनिएला ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकीं और अगले ही दिन उनकी मौत हो गई.

ये भी पढें  श्वेता तिवारी के धमाकेदार लिप-लॉक से लेकर रिद्धि डोगरा के लेस्बियन किरदार तक, ऐसे मौके जब टीवी सेलेब्स ने ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर बोल्ड सीन किए

source : aaj tak