Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अबीर की बीमारी सुन अभिनव के पैरों तले खिसकेगी जमीन, अक्षरा से छुपाएगा सच्चाई

Click here to read in English 👈🏿

इन दिनों टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज ही कोई नया ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। इसी ड्रामे को जारी रखते हुए टीवी सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। अभिनव को अबीर की बीमारी के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन वह इस सच्चाई को अक्षरा से छुपाने की पूरी कोशिश करेगा।

टीवी सीरियल की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

मालूम हो कि टीवी जगत का सबसे चहेता टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक दो नहीं बल्कि पूरे 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। जैसा कि दर्शक जानते हैं कि अब इस टीवी सीरियल में अब प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं। प्रणाली ‘अक्षरा’ बनी हुई हैं तो हर्षद ‘अभिमन्यु’ बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। कहानी में आए ट्विस्ट के कारण दोनों अलग हो गए थे पर अब दोनों के फैंस इन दोनों के मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

लेकिन अगर दोनों इतनी आसानी से मिल ही जाए तो कहना ही क्या, इन दिनों टीवी सीरियल की कहानी में खूब सारे टर्न और ट्विस्ट आ रहे हैं। बीते एपिसोड में दर्शकों ने देखा था कि अस्पताल में एडमिट अबीर की हालत में थोड़ा सुधार आता है, जिससे अक्षरा और अभिनव की जान में जान आती है। पर आने वाले  एपिसोड में अभिनव पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है।

आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि अबीर अस्पताल से घर आ जाएगा, जिसके बाद वह अभिमन्यु को फोन करने की सोचता है। लेकिन अक्षरा उसे फोन नहीं करने देती। इस दौरान अक्षु उसे पूछती है कि जब उसकी तबीयत खराब थी तो उसने पहले कभी क्यों नहीं बताया। अभिनव भी उससे कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जिसके बाद अबीर सॉरी भी कहता है। इसे बाद रात को अभिनव और अक्षरा सिर्फ अबीर के बारे में सोचते हैं। 

वहीं दूसरी तरफ टीवी सीरियल की कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बिरला हाउस में अभिमन्यु और आरोही की शादी की बात चलती है और मंजरी शेफाली की वजह से शादी की डेट को आगे खिसकाने की बात करती है। लेकिन शेफाली साफ कह देती है कि उसकी वजह से कुछ नहीं बदलेगा। वह भी अपने देवर की शादी में नाचना चाहती है। इस दौरान रूही कहती है कि वह शादी में अबीर को भी बुलाना चाहती है। इस बात पर मंजरी हैरान रह जाती है और वह बार-बार कोई न कोई बहाना बनाने लगती है। ताकि अक्षरा न आ पाए। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
अक्षरा से छुपाएगा सच्चाई

आने वाले एपिसोड की झलकियों में ये भी दिख रहा है कि अभिनव अगले दिन अस्पताल में अबीर की रिपोर्ट लेने जाता है, जहां पर उसे अबीर की सीरियस कंडीशन के बारे में पता चलता है। डॉक्टर उसे बताते हैं कि अबीर को एक टीवी सीरियल बीमारी है। यह सुनकर वह टूट जाता है और अस्पताल में ही फूट-फूटकर रोने लगता है। इस दौरान अभिनव घर जाता है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। लेकिन अक्षरा गाड़ी मे अबीर की रिपोर्ट्स देख लेती है।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी