Yamaha लेकर आ रही नए अग्रेसिव लुक में धाकड़ स्पोर्ट्स स्कूटर, TFT स्क्रीन और अपडेटेड फीचर्स से सबको चटाएंगी धूल
New Yamaha TMAX : Yamaha लेकर आ रही नए अग्रेसिव लुक में धाकड़ स्पोर्ट्स स्कूटर, TFT स्क्रीन और अपडेटेड फीचर्स से सबको चटाएंगी धूल। स्कूटर सेगमेंट में Yamaha ने अपडेट TMax स्पोर्ट्स स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में कोई दूसरी कंपनी TMax स्कूटर के आसपास भी नहीं पहुंचती है। Yamaha TMAX स्पोर्ट्स स्कूटर में नए लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
यामाहा Tmax स्कूटर में बेहतरीन लुक दिया है
Yamaha TMAX स्पोर्ट्स स्कूटर में बेहरत फ्रंट-एंड फील और रियर डंपिंग के लिए री-डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के टायरों में 262mm फ्रंट डिस्क और एबीएस के साथ 282mm बैक डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है। Yamaha TMAX स्पोर्ट्स स्कूटर का डिजाइन सुपरस्पोर्ट लुक में है। Yamaha TMAX स्कूटर के आगे की तरफ नुकीले चोंच शैली का डिजाइन दिया है। यह काफी अग्रेसिव नजर आता है। Yamaha TMAX स्कूटर में कॉम्पैक्ट बॉडी देखने को मिल जाती है।

यामाहा Tmax स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स दिए है
नई Yamaha TMAX स्कूटर में अपडेटेड व्हील्स और सस्पेंशन देखने को मिल जाते है। जो एक बड़ी विंडस्क्रीन फुल-कलर 7 इंच कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट्स से लैस स्पोर्टियर हैंडलिंग परफॉर्मेंस सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फुल-मैप गार्निन नेविगेशन भी देखने को मिल सकता है। Yamaha TMAX में नया फुल-कलर 7-इंच TFT स्क्रीन के साथ एनालॉग और मोनोक्रोम जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
यामाहा Tmax स्कूटर में दमदार इंजन दिया गया है
इंजन की बात करे तो Yamaha TMAXस्पोर्ट्स स्कूटर में 560cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 47bhp की अधिकतम पावर और 55.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट सपोर्ट करता है। Yamaha TMAX स्पोर्ट्स स्कूटर के पहियों के साथ-साथ सस्पेंशन किट भी देखने को मिलती है।
source-betulasamachar