सर्जरी की मदद से हॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस बन गई है मर्द, 6 पैक एब्स में अब दिखने लगी है ऐसी
हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एलेन पेज ने सर्जरी की मदद से अपना जेंडर बदलवा लिया। यही नहीं एक्ट्रेस ने 6 पैक एब्स भी बनवा लिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एलेन पेज ने अपने 6 एब्स के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। एलेन जूनो इंसेप्शन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं हैं ।एलेन ने अपना नाम भी बदल कर ऐलट पेज रख लिया है । 2020 में उन्होंने खुलासा किया था कि वो एक ट्रांसजेंडर हैं।

एलेन ने एक मीडिया पर्सन से बात करते हुए कहा कि बचपन में तो वो एक साधारण लड़की कि तरह ही थीं पर टीनएज आते आते उनके बॉडी में बदलाव आने लगे पर फिर भी उस वक़्त उन्होंने खुद को टॉमबॉय का कर संभाला था। पर अब ये उनके लिए हेक्टिक हो रहा था। इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि 2007 में जूनो फिल्म के प्रमोशन के दौरान रेड कार्पेट पर मैंने एक ड्रेस पहनी थीं । पर मै अपनी खुद की ही तस्वीर नहीं देख पा रही थी। इंस्पेक्शन के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था मैंने एक ड्रेस पहनी थीं जिस वजह से मुझे बहुत अनकंफर्टेबल लग रहा था । शो के बाद मुझे पैनिक अटैक आ गए थे ।
ऐलेट बताते हैं कि जब भी वह लड़की के कपड़े पहनते थे तब उन्हे बहुत असहज महसूस होता था। इस वजह से वे काफी परेशान रहने लगे थे लेकिन जब सर्जरी के बाद मैंने अपना जेंडर बदला तो मुझे ऐसा महसूस हुआ मानो मैंने खुद को फिर से पा लिया हो। ऐलेट बताते हैं कि उन्होंने खुद बॉडी में हो रहे बदलाव को महसूस किया है यही वजह है कि वो ट्रांसजेंडर समुदाय की बहुत रेस्पेक्ट करते हैं और उनकी तकलीफों को समझते हैं।
बता दें पेज ने 2014 में खुलेआम यह बात कही थी कि उन्हे लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है। बल्कि वो अपनी पार्टनर लड़की में ही ढूंढ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने कनाडा की डांसर एम्मा पोर्टर से 2018 में शादी कर ली हालांकि इसी साल दोनों का डाइवोर्स फाइल हो चुका है । 2020 में पेज ने बताया था कि वो एक ट्रांसजेंडर है और सर्जरी करा चुके हैं ।