क्या सुनील शेट्टी के दामाद बनेंगे क्रिकेटर KL Rahul? बेटी Athiya Shetty संग मारी एंट्री…
फिल्म जगत के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल के बीच बहुत खास रिश्ता है। खबरों की माने तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

आपको बता दें क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी का कई दिनों से अफेयर चल रहा था जिसे अब राहुल ने पब्लिकली एक्सेप्ट कर लिया। दोनों ने एक साथ तस्वीरें भी अपलोड की , आपको बता दें यह दोनों के साथ की पहली फोटो है। इससे यह अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही दोनों अपनी शादी की डेट भी अनाउंस कर सकते हैं । फैंस इन दोनों के शादी में बंधने का दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं ।
बीते दिनों अथिया अपने भाई अहान शेट्टी के फिल्म तड़प के ग्रैंड प्रीमियर में गईं थीं । जहां बॉलीवुड के कई सितारों के साथ साथ एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के एल राहुल भी मौजूद थे। के एल राहुल कि मौजूदगी ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया । बता दें कि राहुल ने एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उन्हे प्रेजेंट भी दिया था । यह सब देखकर यही लग रहा कि राहुल जल्द ही सुनील शेट्टी के दामाद बनने वाले हैं ।