मनोरंजनहरियाणवी डांसर

ऐसी बेटी कौन चाहेगा गोरी नागोरी पर भड़के शिव ठाकरे, ‘हरियाणा की शकीरा’ बोलीं – मेरे पापा मत बनो

Click here to read in English ????????

बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड काफी गहमागहमी से भरा हुआ होने वाला है. इस बार बात बाप और बेटी की हो गई है. जी हां इस बार बिग बॉस में गोरी नागोरी और शिव ठाकरे के बीच लड़ाई होते हुए देखी जा सकती है जिसमें दोनों एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट कर रहे हैं. कभी यह दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब इन दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं दिखाई दे रही है.

Shiv Thackeray furious over Ghori Nagori
ऐसी बेटी कौन चाहेगा गोरी नागोरी पर भड़के शिव ठाकरे

इन दोनों के बीच लड़ाई का कारण टमाटर बना है. बिग बॉस हाउस में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा देखने को मिलता ही है और अधिकतर तो आपको यहां पर दोस्त दुश्मन बनते हुए दिखाई दे जाएंगे. ऐसे में इस बार गोरी नागोरी और शिव ठाकरे लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. गोरी नागोरी कभी साजिद खान की ग्रुप का हिस्सा थी.गोरी नागोरी शिव ठाकरे साजिद खान और एमसी स्टैंड से भी नाराज हैं.

Gori Nagori ने फिर चुराया अपने फैंस का दिल

सभी आए दिन गोरी इन सब से पंगा लेती रहती है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में गोरी नागोरी और शिव ठाकरे एक टमाटर को लेकर काफी लड़ते हुए नजर आए. शिव गोरी नागोरी को रूम से टमाटर लाने को कहते हैं मगर वे शिव ठाकरे को अवॉइड करते हुए कोई रिस्पॉन्स नहीं देतीं. इसके बाद गोरी नागोरी के ऐसे तेवर देखकर शिव ठाकरे उन पर काफी नाराज हो जाते हैं. 

एक फुट के घाघरे में Gori Nagori ने दिखाया नाइट डांस

शिव ठाकरे ने गोरी नागोरी से पूछा कि तुम टमाटर लेने क्यों नहीं जा रही हो और इतना एटीट्यूड किसको दिखा रही हो?? जवाब में गोरी नागोरी ने कहा, आपको क्या चाहिए खाना ना खाऊँ, मैं टमाटर नहीं ला सकती. रूम में कुछ राशन लिया तो आप लोग बोलते हैं मैं चोरी कर रही हूं.

Gori Nagori ने झुम-झुम कर लगाए ठुमके

इसे भी पढ़ें..  Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी ने स्टेज पर कमर तोड़ डांस से लूटी महफ़िल, डांस देख बूढ़े और जवान हुए बेकाबू

आप मेरे बाप मत बनो. इसके बाद शिव ठाकरे और गोरी नागोरी के बीच जमकर बहस होती है गोरी नागोरी को चुप कराते हुए शिव ठाकरे कहते हैं कि ऐसी बेटी किसको चाहिए. गोरी नागोरी को लगता है कि साजिद खान और शिव उसके आइडियाज को कॉपी करके सबके सामने महान बन जाते हैं और उसे कुछ बोलने नहीं देते हैं