जब पापा को मार खाते देख Amitabh Bachchan के पैरों को पकड़कर रोने लगी थीं करीना कपूर, जानें ये दिलचस्प किस्सा
यह किस्सा उस वक़्त का है जब एक्टर्स अपने बच्चे को लेकर भी शूट पे पहुंचते थे । जी हां हम बात कर रहें हैं 80 के गोल्डन दौर की। इस वक़्त का ये दिलचस्प किस्सा खुद बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने शेयर किया। इस किस्से में बॉलीवुड की बेबो की मासूमियत पता लगती है ।

आपको बता दें बिग बी की बहू पहले करीना कपूर हो बनने वाली थीं । उनकी और अभिषेक की सगाई भी हो गई थी पर बाद में करीना ने हो शादी तोड़ दिया और उन्होंने सैफ अली खान से शादी कर लिया । इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन उनके घर की बहू बनीं
अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर की सुपरहिट फिल्म रह चुकी ‘पुकार’ की शूटिंग चल रही थी. उस वक्त रणधीर कपूर एक दिन अपनी नन्ही बेटी करीना कपूर को सेट पर लेकर पहुंच गए थे. उस दिन बिग बी और रणधीर के बीच फाइट का सीन फिल्माना था. जैसे ही शूटिंग शुरू हुई अमिताभ ने रणधीर पर फाइट सीन फिल्माना शुरू कर दिया।
करीना का उम्र उस वक्त महज 3 या 4 साल थी. करीना अमिताभ को रोते-रोते बोलने लगीं ‘प्लीज मेरे पापा को मत मारिए’. करीना की ये मासूमियत देख वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे. इस दौरान करीना के पैरों में भी चोट लग गई।
बाद में अमिताभ बच्चन ने करीना कि गोद में उठा लिया और उन्हे पुचकारने लगे । अमिताभ बच्चन ने करीना ये पैर में दवाई भी लगाई