जब धर्मेन्द्र ने कि तनुजा के साथ ये हरकत , तो एक्ट्रेस ने जड़ दिए थप्पड़ , कहा – बेशर्म मै तुम्हारी 21
बॉलीवुड की दुनिया में कई कहानियां ऐसी बनती हैं जो पर्दे के पीछे ही दब कर रह जाती है। ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं ।

दरअसल बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी बनी जो लोगों के दिलों में घर कर गई । ऐसे ही एक जोड़ी थी धर्मेन्द्र और तनुजा की । दोनों ऑफ स्क्रीन भी काफी मस्ती करते थे। दोनों ने एक साथ
चांद और सूरज,बहारे फिर आएंगी ,दो चोर और इज्जत जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया
दोनों ने बहुत सारी फिल्मों में एक साथ काम किया था। यही वजह थी कि उनकी अच्छी खासी बॉन्डिंग भी हो गई थी। जिस वजह से 1965 में चांद और सूरज की शूटिंग के वक़्त धर्मेन्द्र ने तनुजा को उनकी बीवी से भी मिलवाया था।
शराब के नशे में कर रहे थे तनुजा से फ्लर्ट
एक दिन शराब के नशे में धर्मेन्द्र तनुजा से फ्लर्ट करने लगे जिसके बाद तनुजा को बहुत तेज गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि बेशर्म मै तुम्हारी बीवी को जानती हूं , मुझसे फ्लर्ट करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई । हालांकि बाद में धर्मेन्द्र ने अपनी इस हरकत के लिए तनुजा से माफी भी मांगी ।