कौन हैं देवी चित्रलेखा
देवी चित्रलेखा का जन्म 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल स्थित खाम्बी गांव में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई थी.
Let’s get started!
उनकी माता का नाम चमेली देवी और पिता का नाम तुकाराम शर्मा है. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम प्रत्यक्ष शर्मा है.
एक संत ने बताया था, जब देवी चित्रलेखा पैदा हुईं तो कई संत और तपस्वी उनके घर आए. उन्हें यह लगता था कि इस बच्ची में कुछ खास है.
उनके दादा राधा कृष्ण शर्मा और दादी किशनादेवी का झुकाव भी अध्यात्म की तरफ था.
जब देवी चित्रलेखा 4 साल की थीं तो वह बंगाली संत श्री श्री गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गई थीं, जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई.
जब वह 6 साल की थीं, तब उनके माता-पिता बृज के नामी संत रमेश बाबा के सत्संग में पहुंचे. सत्संग खत्म होने के बाद रमेश बाबा ने उनको माइक थमाया ताकि वह कुछ कह सकें