शादी की उम्र को लेकर हर देश के समाज में अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. कहीं जल्दी शादी को अच्छा माना जाता है तो कहीं लोग देर से शादी करते हैं
डेनमार्क की इस प्रथा को आप भारत में शादियों से जुड़ी कई रस्मों की तरह जोड़ कर देख सकते हैं. माना जाता है कि इस प्रथा के बाद अविवाहित युवक एवं युवतियों को जल्द ही अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाता है.
लेकिन डेनमार्क में अगर कोई 25 की उम्र तक कुंआरा रह गया है, तो उसे दालचीनी पाउडर और अन्य गरम मसालों से नहला देते हैं.