इस देश में 25 की उम्र से पहले शादी जरूरी वरना दोस्त नहलाते हैं ऐसी चीज से

Source - Google

शादी की उम्र को लेकर हर देश के समाज में अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. कहीं जल्दी शादी को अच्छा माना जाता है तो कहीं लोग देर से शादी करते हैं

डेनिश सोसाइटी में ऐसे सेल्समैन को पेपर ड्यूड्स (पीबर्सवेन्ड्स) और महिलाओं को पेपर मैडेन्स (पेबर्मो) कहा जाता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेनमार्क की ये परंपरा काफी साल पुरानी है. मान्यता है कि पहले मसाले बेचने वाले सेल्समैन एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते थे. ऐसे में उनकी शादी वक्त से नहीं हो पाती थी.

इस रस्म के दौरान लोगों को दालचीनी के पाउडर से सिर से पैर तक बड़े तरीके से नहलाया जाता है

डेनमार्क की इस प्रथा को आप भारत में शादियों से जुड़ी कई रस्मों की तरह जोड़ कर देख सकते हैं. माना जाता है कि इस प्रथा के बाद अविवाहित युवक एवं युवतियों को जल्द ही अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाता है.

द टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई जगहों में इस प्रथा का सामूहिक आयोजन होता है. इस आयोजन के दौरान डेनमार्क की सड़कें अक्सर दालचीनी से ढकी होती हैं क्योंकि ये लंबे समय से चली आ रही परंपरा का एक अटूट हिस्सा है.

लेकिन डेनमार्क में अगर कोई 25 की उम्र तक कुंआरा रह गया है, तो उसे दालचीनी पाउडर और अन्य गरम मसालों से नहला देते हैं.

इस प्रथा को केवल मौज-मस्ती से जुड़ा एक आयोजन मान रहे हों. लेकिन ये वो परंपरा है जिसका डेनमार्क में आज भी पालन किया जाता है. वैसे आपको बता दें कि डेनिश समाज में ऐसा बिल्कुल नहीं है कि लोग 25 साल की उम्र तक शादी कर ही लेते हैं

इनके बारे में और पढ़ें 👇

इनके बारे में और पढ़ें 👇

हॉटनेस में बहन किम कार्दशियन से कम नहीं Kendall Jenner