शाहरुख खान की इस आदत से परेशान हो गई थीं गौरी खान, करने लगीं चिंता

credit-instagram

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान लंबे वक्त से साथ है. दोनों शादी से पहले लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं.

इस बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख फोन पर गौरी से बात कर रहे हैं.

शाहरुख खान फोन पर ही अपने स्लीपिंग पैटर्न, आर्थिक तंगी, उम्र और शॉपिंग बंद करने से जुड़ी बातें कर रहे हैं.

खान परिवार पूरी तरह से खुश हैं. ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस ने पूरी फैमिली को गदगद किया हुआ है.

यह वीडियो लगभग 14 साल पुराना है. तब शाहरुख 44 साल के थे. शाहरुख उस वक्त भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे.

वायरल वीडियो एक फिल्म के सेट का है. शाहरुख सेट पर बैठे हुए गौरी से बात कर रहे हैं. उनके पास करण जौहर भी खड़े हुए हैं.

शाहरुख खान कॉल पर कहते हैं, “यार गौरी (Gauri Khan) तू छोड़ दे ना.. तेरे लिए बेटर है.

कई सालों से हम मेरे सोने की तरीके पर बात कर रहे हैं. तू रिलैक्स कर या. मैं इतना तो कर लूंगा.. मैं 44 साल का हूं.

इनके बारे में और पढ़ें 👇