Web Series : विपिन अग्निहोत्री की वेब सीरीज “Catch 22” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

अवार्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आने वाली वेब सीरीजCatch 22” रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के दिल जीत रही है।

विपिन अग्निहोत्री की वेब सीरीज Catch 22 हुआ रिलीज

वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फर्स्ट लुक देखा और उसे सराहा।

3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर देखा

इतना प्यार पाने से उत्साहित विपिन अग्निहोत्री बताते हैं कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है किसमें वीएफएक्स का बहुत ही उम्दा इस्तेमाल किया गया है तथा कहानी भी एकदम नई है।

Catch 22 Web Series First Look
विपिन अग्निहोत्री की वेब सीरीज “Catch 22” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

यह वेब सीरीज अप्रैल माह में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। विपिन अग्निहोत्री को पूरी उम्मीद है कि यह वेब सीरीज सफलता के नए आयाम छुएगी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

Source : Vipin Agnihotri Personly Mailed

विपिन अग्निहोत्री की वेब सीरीज Catch 22 हुआ रिलीज
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani