Watch Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा ने सरेआम कर दिया शख्स को शादी के लिए प्रपोज, Video से इंटरनेट पर मचा तहलका!

Rohit Sharma Video: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह एक शख्स को सरेआम शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने विशाखापट्ट

Rohit Sharma Video Viral : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम महज 117 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

WATCH: Rohit Sharma openly proposes to a person for marriage, video creates panic on the internet!
WATCH: रोहित शर्मा ने सरेआम कर दिया शख्स को शादी के लिए प्रपोज, Video से इंटरनेट पर मचा तहलका!
नम वनडे से टीम में वापसी की, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत को मिली करारी हार

टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया. यह वनडे फॉर्मेट में भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई जो निजी कारणों से पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. भारतीय टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद मिचेल मार्श (66*) और ट्रेविस हेड (51*) ने मिलकर 11 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. 

इसे भी पढ़ें..  Pakistan-Russia Relations : रूस से सस्ता मिल रहा था कच्चा तेल लेकिन फिर भी किफायत में नहीं खरीद पा रहा पाकिस्तान

रोहित ने फैन को किया प्रपोज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा अपने एक प्रशंसक को एयरपोर्ट पर शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान एक फैन उनसे मिलने पहुंच जाता है. रोहित शर्मा के हाथ में गुलाब का फूल होता है, वह इसे उसी फैन को गिफ्ट कर देते हैं और कहते हैं- मुझसे शादी करोगे. वह प्रशंसक भी हंसने लगता है.

विशाखापट्टनम में स्टार्क ने बरपाया कहर

पेसर मिचेल स्टार्क ने विशाखापट्टनम में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, सीन एबॉट ने 3 विकेट अपने नाम किए. नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. फिर मार्श ने 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया. स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इसे भी पढ़ें..  Nita Ambani Happiness : नीता अम्बानी की ख़ुशी का नहीं है इस समय कोई भी ठिकाना, बाट रही है हर तरफ़ मिठाइयाँ ये है वजह

Source:- Zee news

इस तरह की वीडियो और देखे 👇

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani